खगड़िया. नगर निकाय चुनाव की बिसात सज गयी है. संभावित प्रत्याशी और निवर्तमान पार्षद अपनी बात जनता तक पहुंचाने और उन्हें लुभाने की जुगत लगाने लगे हैं. फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर अपने-अपने दावे प्रस्तुत कर रहे हैं. वहीं, जनता ने जनप्रतिनिधियों से पिछले पांच साल का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है. पिछली बार के चुनाव में हार चुके प्रत्याशी निवर्तमान पार्षदों को उनके द्वारा किये गये वादे याद करा रहे हैं.
आम जनता अपने गली-मुहल्ले की जर्जर सड़क, जलजमाव, गंदगी की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वास्तविक स्थिति के बारे में बता रही है. चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी लोगों के मोबाइल पर कॉल कर संबंधित वार्ड में बेहतर सेवा करने का सपना दिखाने में जुट गए हैं. नगर परिषद क्षेत्र में इस बार तीन पदों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड के पार्षदों का सीधे मतदान के जरिये चयन होगा.
चुनाव प्रचार की शुरुआत हो चुकी है. मुख्य पार्षद पद के लिए अभी तक कुछ नाम चर्चा में है, तो आने वाले कुछ दिनों में कई और नाम सामने आएंगे. उप मुख्य पार्षद पद के लिए भी दावेदारी जल्द होगी. आरक्षण रोस्टर के कारण निवर्तमान चेयरमैन इस बार सभापति पद के उम्मीदवार नहीं बन सके. वही बीते कई माह से जनता की सेवा में लगे भावी प्रत्याशी आरक्षण रोस्टर के कारण चुनाव नहीं लड़ पाने के कारण निराश दिख रहे हैं.
नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित होते ही सरगर्मी तेज हो गयी है. चुनाव 10 अक्तूबर को होना है. चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग होल्डिंग टैक्स सहित अन्य के लिए एनओसी लेने को नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगाने लगे हैं. एनओसी लेने को लोगों की भीड़ लगी रही. नप के कर्मी ने बताया कि एनओसी लेने वाले लोगों की भीड़ बढ़ी है, जिसको लेकर मैनुअल रसीद काटने की व्यवस्था की गयी है