नगर निकाय चुनावः औरंगाबाद में वार्ड 29 के दो प्रत्याशी और समर्थक आपस में भिड़े, तीन लोग गंभीर रुप से घायल

नगर निकाय चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग शुरू हो गयी है. नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 में चुनाव प्रारंभ होने से पूर्व ही दो प्रत्याशी और उनके समर्थक आपस में भिड़ गए एक प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी और उसके परिजनों पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 9:17 AM

नगर निकाय चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग शुरू हो गयी है. नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 में चुनाव प्रारंभ होने से पूर्व ही दो प्रत्याशी और उनके समर्थक आपस में भिड़ गए एक प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी और उसके परिजनों पर हमला कर दिया. इस घटना में प्रत्याशी महेंद्र पासवान सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए .घटना के बाद वार्ड क्षेत्र में तनाव का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. इधर घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और पूछताछ के आधार पर फर्द बयान लिया. प्रत्याशी महेंद्र पासवान ने दूसरे प्रत्याशी पर महादलित टोली में पैसा बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब पैसे बाटने के लिए लोगों को मना किया तो उन लोगों ने हमला कर दिया. मामले की जांच पुलिस के द्वारा गंभीरता से की जा रही है.

वार्ड 29 में गरम हुई राजनीति

औरंगाबाद के वार्ड 29 में दो प्रत्याशियों के भीड़ जाने से राजनीति गरम हो गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों प्रत्याशियों में चुनाव प्रचार के दौरान ही आपसी द्वेश्य है. दोनों प्रत्याशी मारपीट के बाद भी बड़े अंतर से जीतने की बात कह रहे हैं. हालांकि दोनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब जनता के हाथों में है.

औरंगाबाद में सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान

औरंगाबाद में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह ज्यादातर बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम दिखी. समझा जा रहा है कि जैसे-जैसे दिन निकलेगा, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ेगी. बता दें कि बिहार में कई नगर परिषद और नगर पंचायतों में पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के लिए मतदान किया जा रहा है. राज्य में छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर सभी सीटों पर मतदान सामान्य रुप से हो रहा है. औरंगाबाद में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद मतदानकर्मी ईवीएम को सील करके जिला समहरणालय में बने स्ट्रांग रुम में जमा करना है.

Next Article

Exit mobile version