11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव: सुबह 7 बजे से होगा मतदान, पटना समेत 17 शहरों में पहली बार सीधे मेयर चुनेंगे लोग

बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार 28 दिसंबर को सुबह सात बजे से शुरू होगा. 23 जिलों के 68 नगर पालिका में 17 नगर निगम, दो नगर परिषद, 49 नगर पंचायत में मतदान होना है. पटना समेत 17 शहरों के प्रथम नागरिक(मेयर) चुनने के लिए लोग वोट डालेंगे.

पटना. बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार 28 दिसंबर को सुबह सात बजे से शुरू होगा. 23 जिलों के 68 नगर पालिका में 17 नगर निगम, दो नगर परिषद, 49 नगर पंचायत में मतदान होना है. पटना समेत 17 शहरों के प्रथम नागरिक (मेयर) चुनने के लिए लोग वोट डालेंगे. मतदान के दिन मतदान क्षेत्र में अवकाश निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को पटना में चुनाव कराने के लिए सभी सामग्री और ईवीएम को बांकीपुर गर्ल्स स्कूल से रवाना किया गया है. बिहार में अधिकतर जगहों पर सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक चुनाव कराया जायेगा. गया जिले के डोभी फतेहपुर नगर पंचायत में सुबह 7:00 से 3:00 तक के मतदान कराया जाएगा.

पुरुष के मुकाबले महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक

कल होने जा रहे चुनाव के लिए कुल 6194826 मतदाता पंजीकृत हैं. जिसमें 32 लाख 60 हजार 259 पुरुष मतदाता एवं 29 लाख 34 हजार 317 महिला मतदाता और अन्य मतदाता 250 हैं, जो कि अपने मताधिकार का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. द्वितीय चरण में 1665 पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529 पद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए 68-68 पदों पर वोटिंग होनी है. जिसके लिए लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11 हजार 127 है. जिसमें 5154 पुरुष प्रत्याशी और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल है.

लाइव वेबकास्ट की व्यवस्था

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से स्वच्छ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जिला अधिकारी को भी पत्र जारी कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से बोगस वोटिंग रोकने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर डिजिटल फोटोग्राफी से सत्यापन करने की व्यस्था की गयी है. यदि कोई दोबारा वोटिंग करने आता है तो उसकी पहचान स्वत: ही हो जाएगी. अति संवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से लाइव वेबकास्ट की व्यवस्था की गई है. ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा सके. कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1803- 457- 243 पर कॉल करके कोई भी समस्या की जनकारी राज निर्वाचन आयोग को दे सकते हैं.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से QRT टीम तैनात रहेगी

पटना के डीडीसी आदित्य प्रकाश ने बताया कि कल सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू कराया जाएगा. उसके पहले 6 बजे मॉक पोल कराया जाएगा. मतदान समाप्त होने के बाद एएन कॉलेज में पटना जिले के ईवीएम को रिसीव कराया जाएगाा. हर वार्ड में सुरक्षा के दृष्टिकोण से QRT टीम तैनात रहेगी, जो की पेट्रोलिंग करेगी. 123 सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम भी रहेगी. उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्र में कुल ग्यारह आदर्श बूथ बनाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें