महिला के हाथ-पैर बांध पिटाई कर हत्या, गोपालगंज के चंवर में मिली लाश, अब तक नहीं हुई है शिनाख्त

हथुआ थाने के मछागर जगदीश चंवर में रविवार को एक महिला की हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए अपराधियों ने शव को चंवर में फेंक दिया. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 15, 2021 11:09 AM
an image

हथुआ. हथुआ थाने के मछागर जगदीश चंवर में रविवार को एक महिला की हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए अपराधियों ने शव को चंवर में फेंक दिया. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस ने महिला का शव बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम अपराधियों द्वारा दिया गया है. बताया जाता है कि दोपहर में चंवर में एक 40 वर्षीय महिला का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हथुआ प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया लगता है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गयी है. साथ ही साक्ष्य छुपाने के लिए शव को चंवर में फेंक दिया गया था.

पुलिस आस-पास के ग्रामीण इलाकों में महिला की शव की पहचान करवा रही है. फतेहपुर, दीघा, टड़वा, मुड़ा, मछागर जगदीश आदि गांवों के लोगों से शव की पहचान करायी गयी. लेकिन अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पायी है. चौकीदार सूरज चौधरी के बयान पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version