Bihar: जमुई में एक ही महिला से 3 दोस्तों को प्यार, अधिक करीब रहा शादाब, तो बाकी दोनों ने गोलियों से भून डाला
जमुई में शादाब उर्फ सुड्डू को बीते दिनों गोलियों से छलनी कर मार डाला गया था. इस हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है. एक ही महिला से तीन दोस्तों का प्यार करना और मृतक का उस महिला से सबसे करीब होना इस हत्याकांड की वजह है.
Bihar Crime News: जमुई जिला मुख्यालय के आजाद नगर इलाके में दो दिन पहले हुई एक युवक मो. शादाब की हत्या की गुत्थी सुलझाकर पुलिस ने उसी के दो दोस्तों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शादाब उर्फ सुड्डू को अपराधियों ने बीते रविवार देर शाम गोलियों से भून दिया था. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है. इस हत्याकांड के पीछे एक महिला से तीनों का प्रेम संबंध होना बताया जा रहा है, जिसको लेकर आपसी दुश्मनी बन गई थी.
शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग में तीन दोस्त
पुलिस सूत्रों की माने तो मो. शादाब उर्फ सुड्डू का प्रेम प्रसंग आजाद नगर निवासी एक शादीशुदा महिला से चल रहा था. जिसे सुड्डू के दोस्त मो. आमिर और मो. अब्दुल्ला भी चाहने लगे थे. तीनों की बातचीत फोन पर उक्त महिला से होने लगी थी, लेकिन पहले से संबंध होने के कारण मो. शादाब की नजदीकियां उक्त महिला के साथ काफी बढ़ गई थी, इस बात से नाराज उसके दोनों दोस्त मो. आमिर उर्फ गोरू तथा मो. अब्दुल्ला नाराज हो गए और उसके जान के दुश्मन बन बैठे.
दोनों ने मिलकर रास्ते से हटाने का प्लान बनाया
दोनों ने अपने एक अन्य दोस्त मो. संजर के साथ मिलकर सुड्डू की हत्या का प्लान बनाया. इसके बाद बाइक लेकर सभी लोग भछियार मोहल्ला स्थित सुड्डू के घर गए तथा उसे अपने साथ बाइक पर बिठाकर जमुई बाजार पहुंचे. इसके उपरांत सभी बोधवन तालाब गए जहां एक दुकान पर सबने मिलकर चाय पी. वो रोज की तरह ही आजाद नगर पहुंचे. जहां तीनों ने मिलकर शादाब को गोलियों से भून दिया.
https://www.youtube.com/watch?v=I46QRzHaMQ4
Also Read: Bihar Crime: जमुई में कारोबारी को चाकू दिखाया और फोन बैंकिंग के जरिए मोटी रकम लूटकर ले गये बदमाश..
शादाब के दोनों दोस्त गिरफ्तार
घटना के बाद मृतक शादाब के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा तकनीकी तरीके से मामले की छानबीन की जाने लगी. जिसके बाद पूरे मामले पर से पर्दा उठ गया. घटना के बाद पुलिस ने शादाब के दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमिका को भी हिरासत में लिया!
मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसकी प्रेमिका को भी हिरासत में लिया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और बताया जा रहा है कि एसपी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी. लेकिन 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा कर सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)
Posted By: Thakur Shaktilochan