बिहार: औरंगाबाद में पोखरा के विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, पुत्र की मौत, पिता की हालत गंभीर
Bihar Crime News: औरंगाबाद जिले के शमशेर नगर में पोखरा को लेकर हुए विवाद में पिता -पुत्र को गोली मार दी गई. जमीन के विवाद में हुए इस हमले में पुत्र की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. जानिए मामला..
Bihar Crime News: औरंगाबाद जिले के शमशेर नगर में पोखरा को लेकर हुए विवाद में पिता -पुत्र को गोली मार दी गई. पिता गंभीर रूप से जख्मी हैं, जबकि पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. गोली मारने का आरोप पूर्व जिला पार्षद नंहकु पांडेय पर लगाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोली लगने से शमशेर नगर निवासी 39 वर्षीय मनोरंजन कुमार की मौत हो गई है जबकि मृतक के पिता 62 वर्षीय उपेंद्र कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हैं. मनोरंजन को दो गोली लगने की बात बताई जा रही है. जबकि उपेंद्र कुमार सिंह को एक गोली लगने की बात बताई जा रही है.
गोली मारने का आरोप पूर्व जिला पार्षद पर
जख्मी को अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.मृतक के परिजनों ने गोली मारने का आरोप शमशेर नगर निवासी पूर्व जिला पार्षद नंहकु पांडेय पर लगाया है .पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों का बयान लिया गया है. गंभीर रूप से घायल उपेंद्र शर्मा का बयान सीओ मनोज कुमार गुप्ता के समक्ष लिया गया है .
Also Read: मनीष कश्यप की गलतियां गिना गए उनके ही वकील एपी सिंह, बोले- यहां गलती कर गया लड़का…
कैसे छिड़ा विवाद, चली गोली…
जख्मी उपेंद्र कुमार सिंह द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में शमशेर नगर निवासी हरे कृष्ण पांडेय, कृष्णा पांडेय,नंहकु पांडेय के अलावे पैक्स अध्यक्ष अजय शर्मा व उनके पुत्र प्रिंस कुमार और शमशेर नगर पंचायत के उप मुखिया रवि रंजन कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. इनका कहना है कि शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे खलिहान व पोखरा के समीप पोखरा के विवाद को लेकर आरोपित पहुंचे और गाली- गलौज करते हुए गोली चलाने लगे. पूर्व जिला पार्षद नंहकू पांडेय पर लाइसेंसी राइफल से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उनके द्वारा चलाई गई दो गोली मनोरंजन कुमार को लगी, जबकि हरे कृष्ण पांडेय द्वारा चलाई गई गोली सूचक को लगी.
पिता-पुत्र गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़े
बताया जाता है कि गोली लगने से पिता-पुत्र जमीन पर गिर पड़े. दोनों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने मनोरंजन कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि उपेंद्र कुमार सिंह का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार द्वारा सीओ मनोज कुमार गुप्ता की उपस्थिति में जख्मी उपेंद्र कुमार सिंह का बयान लिया गया .वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.
नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर राजगृह प्रसाद, सुनील कुमार, एएसआई अर्जुन राम दल बल के साथ अनुमंडल अस्पताल में पहुंच गए .मृतक के परिजनों का बयान लिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर यह घटना घटी है.छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर ,पुलिस सूत्रों से पता चला कि एसडीपीओ कुमार ऋषि राज एवं सब इंस्पेक्टर गिरींद्र कुमार सिंह की टीम द्वारा नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
(इनपुट: औरंगाबाद से सुजीत सिंह)