Bihar: भागलपुर में मेडिकल कॉलेज की खाली जमीन पर युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेत निर्मम हत्या
भागलपुर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मामला बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज चौक के समीप कोयरी टोला का है. जहां मेडिकल कॉलेज की खाली जमीन पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. घटनास्थल के पास ही स्तूरा, कैंची और ग्लव्स वगैरह बरामद हुआ है.
Bihar Crime News: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज चौक के समीप कोयरी टोला स्थित मेडिकल विभाग की खाली जमीन पर गढ़ैया में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी. अंदेशा जतायी जा रही है कि सुबह करीब चार-पांच बजे हत्या की गयी है. और शव को वहीं छोड़ हत्यारे फरार हो गये.
शव के पास ही सर्जिकल ग्लव्स भी मिला
मृतक के शरीर के गर्दन और पैर के हिस्सों पर कई जगहों पर धारदार हथियार से रेते जाने के सबूत मिले हैं. वहीं शव के पास ही सर्जिकल ग्लव्स भी मिला है. जिससे हत्यारों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर हथियार को छिपाने और सबूत को मिटाये जाने के सबूत मिले हैं. इसके अलावा मैदान में कई शराब की बोतलें भी फेंकी हुई मिली और ब्राउन शुगर का भी घटनास्थल पर उपयोग किये जाने के सबूत मिले हैं.
एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वे लोग उठ कर मैदान की तरफ आये तो देख कि खून से लथपथ एक युवक मैदान के पिछले हिस्से में बने गढ़ैया में पड़ा हुआ है. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गयी और इस बात की जानकारी बरारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची बरारी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया.
मृतक की पहचान अभी तक नहीं
एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से शराब की बोतलों सहित छोटे मोटे धारदार चीजों को जब्त किया गया है. घटनास्थल से एफएसएल टीम ने छोटी चाकू, एक अस्तुरा आदि जब्त किया है. इसके अलावा सर्जिकल ग्लव्स को भी जब्त किया गया है. जब्त किये गये सामानों की फिंगरप्रिंट निकाल उसकी जांच की जायेगी. वहीं मृतक की पहचान के लिये थानाध्यक्ष ने जिला के सभी थानों की पुलिस सहित आसपास के जिलों की पुलिस से संपर्क कर उन्हें मृतक की पहचान के लिये फोटो भेजी है. शुक्रवार दोपहर तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.
बंधा हुआ था एक हाथ, पैर में भी मिले जख्म के निशान
मृतक के शरीर के पैर सहित गर्दन के पिछले हिस्से और कान के पास कई जगहों पर धारदार हथियार से बेरहमी से किये गये कत्ल के निशान मिले हैं. वहीं पैर में भी धारदार हथियार से हमल किये जाने के जख्म मिले हैं. जिससे आशंका जतायी जा रही है कि हत्यारे दो-तीन या उससे ज्यादा संख्या में थे. और घटना को अंजाम देने के बाद सुनसान रात का फायदा उठाकर आराम से वहां से निकल गये. इधर पुलिस घटनास्थल के आसपास और वहां पहुंचने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी खंगाल रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan