Bihar Crime News: बिहार में दिवाली त्योहार के बीच धनतेरस के दिन अलग-अलग जिलों में अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है. सारण व भागलपुर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार में शुक्रवार की शाम एक अपराधी ने परसागढ़ निवासी दो युवकों को उमाशंकर मोड़ के समीप तरवनिया जाने वाली सड़क पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंच गये. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित को भीड़ ने लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला.
सारण जिले की इस घटना में मृत अपराधी की शिनाख्त एकमा थाना क्षेत्र के रीठ गांव निवासी जगन्नाथ शर्मा के पुत्र रवींद्र शर्मा उर्फ बुचुन शर्मा (40 वर्ष) रूप में की गयी है. वहीं, गोली लगने से घायल परसागढ़ निवासी दोनों युवकों विभूति पटेल (18 वर्ष) व मन्नू पटेल (18 वर्ष) को उपचार के लिए एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की जानकारी पाकर एकमा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपराधी के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वारदात के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि, पुलिस के आपराधिक रिकॉर्ड में रवींद्र शर्मा उर्फ बुचुन शर्मा के विरुद्ध हत्या, लूट, राहजनी अपहरण, चोरी, डकैती आदि अन्य संगीन आपराधिक मामले एकमा थाना समेत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
Also Read: PHOTOS: भागलपुर में फिर दिखा शहाबुद्दीन जैसा काफिला, ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ वाला अशोक महतो 17 साल बाद रिहा
भागलपुर में पुलिस जिला नवगछिया के साहू परबत्ता थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी 18 वर्षीय रौशन कुमार उर्फ रौशन यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार देर शाम की है. पहले रोशन को घायल अवस्था में स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रौशन यादव शंकरपुर निवासी मनोज यादव का मंझला बेटा था. शुक्रवार देर शाम रौशन अपने दोस्तों के साथ ई-रिक्शा से घूमने निकला था. लौटने पर उसकी हालत गंभीर थी. उसके शरीर पर कई जगह जख्म मिले. फिलहाल शव को मायागंज अस्पताल में रखा हुआ है. शनिवार को फर्द बयान के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा. मृतक के चाचा पंकज यादव ने बताया कि मेरा भतीजा गांव के ही चार-पांच युवकों के साथ घूमने के लिए गया था. शाम में कुछ युवक जख्मी हालत में उसे घर पर छोड़ गये. जब तक अस्पताल लाते उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि भतीजे को उन्हीं लड़कों ने पीट कर घायल कर दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस उसके साथ के युवक को तलाश करने के लिए गई थी, लेकिन कोई घर पर नहीं मिला.
पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के नहर रोड के चुल्हाईचक काेथवा मोड़ के पास शुक्रवार की शाम 4.20 बजे एक बाइक व एक बुलेट पर सवार तीन अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर 45 वर्षीय बिल्डर सह जमीन कारोबारी आलोक कुमार शर्मा को गोलियों से भून दिया. अपराधियों ने एक दर्जन राउंड से अधिक फायरिंग की. जिसमें से आठ गोली उन्हें लगी. हालांकि उनके साथ रहे चालक व फुलवारीशरीफ के साबरचक निवासी सूरज कुमार बाल-बाल बच गये. घटना के बाद सूरज उन्हें पारस अस्पताल में इलाज के लिए लाया. लेकिन वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल से पुलिस ने अपराधियों की एक बाइक बरामद की है. उसके नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है.
सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र के महुआ सिंगारपुर गांव में शुक्रवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने धारदार हथियार से 60 वर्षीय चाची की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस हत्या में प्रयुक्त दबिया के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार महुआ उत्तरबाड़ी वार्ड 12 निवासी उत्तम साह की पत्नी मीरा देवी घर में अपना कामकाज निपटा रही थी. इसी दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त भतीजा मुकेश कुमार साह मौके पर पहुंचा व धारदार हथियार से मीरा देवी के गले के ऊपर वार कर दिया. जिससे मौके पर ही वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद मृतक महिला के आंगन के आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर आरोपित विक्षिप्त युवक को हत्या में प्रयुक्त दबिया के साथ गिरफ्तार कर लिया.
सहरसा में शुक्रवार की देर शाम को बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को अपराधियों ने निशाना बनाया और तीन गोलियां मारीं. धनतेरस की खरीदारी करके बाइक से घर लौटने के क्रम में जेई रवि रंजन पर हमला किया गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. घटना सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के आजादनगर गंज स्थित चौधरी टोला के पास की है. पटना के शेखपुरा के रहने वाले रवि रंजन विद्युत प्रशाखा कठडूमर में कार्यरत हैं.