Murder in Bihar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले का युवक अपने साथियों संग प्रेमिका से मिलने के लिए उसके सीवान (Siwan) स्थित ससुराल पहुंच गया. आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने उक्त प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला. घटना बुधवार देर रात की है. युवती की शादी इस माह आठ दिसंबर को हुई थी.
मृत पंकज मिश्र (25 वर्ष) होमगार्ड जवान अनिल मिश्र का पुत्र था. इस मामले में मृतक के पिता ने प्रेमिका के भाई, पति, ससुर सहित सात लोगों को आरोपित किया है. ग्रामीणों ने बताया कि डरैली मठिया निवासी पंकज और गांव की ही एक युवती एक-दूसरे से प्रेम करता था. इस बीच आठ दिसंबर को परिजनों ने युवती की शादी बनकटा थाने के नोनार पांडे गांव निवासी जितेंद्र पांडेय से कर दी.
आरोप है कि बुधवार की देर शाम युवती के भाई व उसके गांव के दो अन्य युवक पंकज को बहला-फुसलाकर नोनार पांडे स्थित प्रेमिका के घर ले गये और वहां पर मारपीट कर अधमरा कर दिया. इसकी जानकारी होने पर बनकटा थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल पंकज को भाटपाररानी सीएचसी भेजवाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. परिजन अभी उसे ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि पंकज ने दम तोड़ दिया.
उधर, युवती के ससुरालवालों का आरोप है कि बुधवार की रात प्रेमिका को अपने साथ ले जाने के लिए पंकज अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से उसकी ससुराल पहुंचा था. इसकी भनक लगने पर युवती के ससुरालवालों व पंकज के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में पंकज, उसके साथी व युवती के पति विकास पांडेय व ससुर जितेंद्र पांडेय घायल हो गये. भाटपाररानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंकज की मौत हो गयी.
वहीं, युवती के पति और ससुर का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है. बताया जाता है कि पंकज के साथियों को भी चोटें लगी हैं, लेकिन वे भागने में सफल हो गये. वहीं, मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गयी है. इस मामले को लेकर सीवान की दरौली पुलिस को जानकारी भी दी गयी थी.
इधर, घटना के बाद डरैली मठिया गांव में तनाव कायम है. इसको देखते हुए स्थानीय पुलिस अलर्ट है. बनकटा थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. मृत पंकज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विकास का इलाज चल रहा है. पुलिस मृत युवक का मोबाइल लेकर कॉल डिटेल निकाल कर जांच कर रही है. दरौली पुलिस से भी संपर्क किया गया है.
Posted By: Utpal kant