बिहार: जहानाबाद में क्रिकेट में बाजी के पैसे के विवाद में दो भाइयों को मार दी गोली, एक की मौत

Bihar News: जहानाबाद में क्रिकेट खेलने के दौरान हार-जीत की बाजी लगी और पैसे के विवाद में जमकर विवाद हुआ. अपराधी प्रवृति के युवकों ने आकर दो युवकों को गोली मार दी. इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी है और पटना रेफर किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 9:40 AM

जहानाबाद में क्रिकेट में हार-जीत की बाजी लगी और इसी के पैसे को लेकर विवाद छिड़ गया. विवाद इस कदर बढ़ता चला गया कि अपराधी प्रवृति के युवकों ने आकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस दौरान दो युवकों को गोली मार दी गयी. जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरा युवक जख्मी है जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस अपराधियों को दबोचने के लिए सक्रिय हो गयी है.

क्रिकेट के विवाद के बाद दो भाइयों को मारी गोली

परसबिगहा थाना क्षेत्र के अमैन टोला पारपटी में शनिवार की देर शाम को ये घटना घटी है. दो युवकों को गोली मारी गयी जिसमें एक की मौत हो गयी. जख्मी के परिजनों में एक विणा देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम सुबोध कुमार (मृतक) और हत्यारोपित अपराधी धर्मवीर कुमार क्रिकेट खेल रहे थे. क्रिकेट खेल के दौरान हार जीत को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था उसी विवाद को लेकर धर्मवीर ने जान मारने की धमकी दे दी. इस धमकी को सुबोध व उसके चचेरे भाई अवधेश सिंह ने हल्के में लिया था. लेकिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की ठान चुके थे.

अपराधियों ने की गोलीबारी

महिला ने बताया कि शनिवार की शाम अचानक अपराधी धर्मवीर अपने भाई के साथ आया और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे. जिसमें सुबोध कुमार की मौत गोली लगने से हो गयी जबकि उसका चचेरा भाई अवधेश सिंह जख्मी है. घटना के बाद मौके पर से अपराधी फरार हो गए.

पैसा बकाया का भी आया मामला 

बताया जा रहा है इस मामले में पूर्व में अपराधी के घर घायल युवक के द्वारा पेंट किया गया था जिसको लेकर बकाया पैसे की विवाद भी चल रहा था. लोग इससे भी घटना को जोड़ रहे हैं. हालांकि घटना का स्पष्ट कारण क्या है पुलिस की जांच के दौरान ही पता चल पाएगा.

Also Read: बिहार: पूर्णिया के दोहरे हत्याकांड मामले में 10 साल बाद सजा का एलान, 35 दोषियों को उम्रकैद की मिली सजा
गोली लगते ही एक की मौत, चचेरा भाई जख्मी

दोनों युवकों को गोली लगी तो आनन-फानन में लोग अस्पताल लेकर भागे. गोली लगने से संतोष कुमार गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. दोनों लोगों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया था जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पटना रेफर किया गया जख्मी

घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज हेतु पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया .थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि अमैन में अपराधियों ने गोली मारकर एक की हत्या कर दी जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version