Bihar Crime News: जमुई में महिला की गोली मारकर हत्या, पति को कमरे में बंद करके घटना को दिया अंजाम

Bihar Crime News: जमुई में एक महिला की हत्या अपराधियों ने रात में घर घुसकर कर दी. महिला के पति को दूसरे कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2022 12:30 PM

Bihar Crime News: जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के हरणी गांव में नकाबपोश अपराधियों ने दो बेटियों के सामने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने उसके पति को पास के कमरे में बंद कर दिया, घटना को रात में अंजाम दिया गया. हत्या के कारण की जांच में पुलिस जुट गयी है. जांच के बाद ही घटना की हकीकत सामने आएगी.

मृतक की बेटी ने बताई रात की कहानी…

मृतका की पहचान हरणी गांव निवासी बामा मांझी की 38 वर्षीय पत्नी फूलो देवी के रूप में हुई है. घटना बीते बुधवार देर रात की बताई जा रही है, जिसके बाद परिजनों में मातम पसर गया है. मृतका फूलो देवी की पुत्री दिलखुश कुमारी ने बताया कि बीते बुधवार रात हम लोग खाना खाकर सो रहे थे. इस दौरान मैं अपने माता-पिता तथा छोटी बहन खुशी कुमारी व अपनी बड़ी बहन के बेटे के साथ एक कमरे में सो रही थी. जबकि मेरी बड़ी बहन ममता कुमारी, उसके बच्चे तथा मेरा भाई दूसरे कमरे में सो रहे थे.

इस दौरान दो लोग मेरे घर पर आए और दरवाजा ठकठकाया. जिसके बाद मेरे माता-पिता घर से बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने पास ही के एक कमरे में मेरे पिता को जबरन ले जाकर बंद कर दिया. इस दौरान काफी तेज आवाज हुई जिससे हमारी नींद खुली.

Also Read: Bihar: भागलपुर में बंद घर के अंदर खून से लथपथ मिला महादलित परिवार, एक की मौत, मासूम समेत 4 जख्मी
मृतक के पति का बयान

दिलखुश कुमारी ने बताया कि हम जब सो कर उठे तो देखा कि मेरी मां पलंग पर औंधे मुंह गिरी हुई है और वहां काफी सारा खून पसरा हुआ है. मैं दौड़ कर बाहर निकली और अपने पिता के कमरे का दरवाजा खोला, जिसके बाद वह भी बाहर निकले. तब तक दोनों लोग वहां से फरार हो चुके थे. मृतका के पति बामा मांझी ने बताया कि गांव निवासी विशुनदेव यादव के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था तथा उसके पुत्र और पत्नी ने मेरी पत्नी को जान से मरवा देने की धमकी भी दी थी. उसने हत्या की आशंका भी विशुनदेव यादव के परिजनों पर लगाई है.

गांव के लोगों से हुआ था विवाद

ग्रामीण बताते हैं कि मृतका का पति चिमनी पर काम करता था और गांव के कुछ लोगों से महिला का विवाद भी हुआ था. घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है तथा लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. घटना को लेकर तरह-तरह की बातें चर्चे में है. कई लोग महिला पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं. वहीं चर्चा यह भी है कि अपराधी शराब पीने के बहाने मृतका के घर आए थे और घटना को अंजाम देकर भाग गये. हालाकि पुलिस ने अभी किसी भी ऐसी बातें सामने नहीं लाई है. हत्या की गुत्थी सुलझनी बाकी है.

जांच में जुटी पुलिस

इधर मामले की सूचना पाकर गरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गरही थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है तथा पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. फिलहाल उक्त घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

(इनपुट: जमुई से गुलशन कश्यप )

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version