19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जमुई में अपराधी बेलगाम: एक ही रात में मर्डर की दो बड़ी वारदात, तीन युवकों को गोलियों से किया छलनी

बिहार के जमुई जिले मे अपराधी बेलगाम हो गये हैं. एक ही रात में तीन युवकों की हत्या कर दी गयी. दो अलग-अलग घटनाओं में ये हत्या की गयी. इससे पहले भी हत्या की घटना जिले में घटित हुई है जिसने अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं.

Bihar Crime News: जमुई जिले में अपराधी बेलगाम हैं, एक के बाद एक हो रही हत्या की घटनाओं ने पूरे जिले को दहला दिया है. बीते 72 घंटों में जमुई जिले में हत्या की तीन बड़ी वारदात सामने आई है. जबकि एक ही रात में जमुई जिले में हत्या की दो अलग-अलग घटनाओं ने पुलिसिंग की पोल खोल दी है. बीते रविवार की रात से सोमवार सुबह होने तक दो अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

दो वारदात, तीन हत्याएं

पहली घटना जमुई सदर थाना क्षेत्र में सामने आई जहां जिला मुख्यालय में स्थित आजाद नगर मोहल्ला में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों ने इस दौरान एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. जबकि दूसरी वारदात सोनो थाना क्षेत्र के जुगड़ी इलाके में सामने आई जहां अपराधियों ने एक साथ दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. सोमवार सुबह दोनों का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया. इन दोनों घटनाओं ने पुलिसिंग की पोल खोल कर रख दी है.

सोनो में एक साथ दो युवकों की हत्या से सनसनी

सोमवार सुबह जिले के सोनो थाना क्षेत्र के जुगड़ी में अपराधियों ने एक साथ दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के उपरांत सोमवार सुबह सड़क किनारे उनका शव बरामद किया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक दोनों युवक की पहचान मनोज मांझी और बालेश्वर के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक सोनो इलाके में कचरा चुनने का काम करता था, जिसे अज्ञात अपराधियों के द्वारा सोमवार अलसुबह गोली मार दी गई.

Also Read: Bihar: जमुई में युवक को गोलियों से भूना, निकाय चुनाव से जुड़ सकता है हत्या का कनेक्शन, जांच में जुटी पुलिस
https://www.youtube.com/watch?v=z5clxXOzoxU
कई राउंड फायरिंग, दोनों युवकों की मौत

इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना सोनो थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है. सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा लेगी.

सदर थाना में बेकाबू हुए अपराधी, युवक को भूना

बीते रविवार देर शाम सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला में अपराधी बेलगाम हो गए. बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. मृत युवक की पहचान भछियार मोहल्ला निवासी निजाम उद्दीन के पुत्र शादाब आलम उर्फ सुड्डू के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि सुड्डू हमेशा अपने साथियों के साथ आजाद नगर मोहल्ला आया करता था. इसी क्रम में रविवार की देर शाम भी वह आजाद नगर आया हुआ था. इसी दौरान अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

युवक के सिर और छाती में चार गोली मारी

अपराधियों ने युवक के सिर और छाती में चार गोली मारी. गोली की आवाज सुनकर जब तक स्थानीय लोग वहां एकत्रित होते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है और घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. लेकिन बताते चलें कि अपराधियों ने जिस युवक की हत्या की है उसका भाई अभी कुछ दिनों पहले हुए नगर परिषद चुनाव में मुख्य पार्षद पद से प्रत्याशी रह चुका था.

(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें