Bihar Crime News: लखीसराय में गोली से भूनकर विधवा की हत्या, 3 साल पहले पति का भी कर दिया गया था मर्डर

Bihar Crime News: लखीसराय में एक विधवा के सिर में तीन गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने हत्या की घटना को तब अंजाम दिया जब सभी परिजन एक पारिवारिक समारोह में व्यस्त था. महिला की पति की हत्या भी कुछ वर्षों पहले कर दी गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 2:24 PM

Bihar Crime News: लखीसराय में अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी. घटना टाउन थाना क्षेत्र के औरैया गांव की है जहां गुरुवार की रात को अपराधियों ने एक विधवा को उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सिर में तीन गोली मारी

अपराधियों में हत्या की घटना रात्रि के उस वक्त दिया जब महिला के भैसूर के बेटे का बहुभोज कार्यक्रम चल रहा था. जानकारी के अनुसार औरैया गांव निवासी स्व.टुनटुन साव की 35 वर्षीय विधवा पूनम देवी की हत्या अपराधियों ने कर दी. पुनम देवी को सिर में तीन गोली मारकर अपराधी भाग गये. बताया गया कि जिस समय हत्या को अंजाम दिया गया उस वक्त महिला के सभी परिजन बहुभोज कार्यक्रम में व्यस्त थे.

खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी महिला

हत्या के बारे में लोगों को जानकारी भी तब हुई जब मृतका का पुत्र रौशन कुमार चीखने-चिल्लाने लगा. बताया जा रहा है कि मृतका का पुत्र हत्या के वक्त आस-पास ही था. घर पहुंचने के बाद उसकी नजर जमीन पर पड़ी मां की लाश पर पड़ी. उसकी मां खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी. वहीं कई लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के पुत्र के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है.घटना के बाद टाउन थाना की पुलिस घटनास्थल के कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं बरामद मोबाइल के सहारे छानबीन में जुट गई है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार के CM बने रहेंगे नीतीश कुमार, संविधान के अनुरूप ही जाकर बनी नयी सरकार
पति की भी कर दी गयी थी हत्या

बता दें कि मृतका के पति टुनटुन साव की हत्या भी पहले कर दी गयी थी. 17 मई 2019 को उसे घर से बुलाकर अपराधियों ने मार डाला था. टाउन थाना क्षेत्र के एनएच 80 स्थित गढ़ी बिशनपुर पेट्रोल पंप के समीप उसकी हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद टुनटुन साव की पत्नी पूनम देवी के बयान पर औरैया के एक व पचेना के दो लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया था. सभी नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. वर्तमान में सभी अभियुक्त जेल से बाहर है. विधवा की हत्या के मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version