Bihar Crime News: लखीसराय के मानिकपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत कवादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 लक्ष्मीपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर पत्नी एवं बच्चों ने मिलकर एक 45 वर्षीय युवक को उसके घर में ही हथौड़ी से पीटकर एवं चाकू से गोदकर मार डाला. घटना शनिवार देर रात करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है.
मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर गांव के स्वर्गीय दरबारी महतो के पुत्र गुलशन महतों उर्फ गुलो महतों के रूप में किया गया.मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी बबीता देवी एवं उसके 1 पुत्र व पुत्री को गिरफ्तार किया है. मानिकपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गुलशन महतो असम में मजदूरी करता था और वह 4 दिन पूर्व ही घर लौटा था.
मृतक के भाई भूषण कुमार का आरोप है कि उसकी भाभी बबीता देवी का चरित्र संदेहास्पद है. इसी को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. शनिवार की रात मृतक की बेटी ने खाना खाने के लिए मृतक गुलशन महतो को घर में बुलाया. तभी पत्नी एवं बच्चों ने मिलकर गुलशन महतो को घर में बांधकर उसके साथ चाकू एवं हथौड़ी से बेरहमी से मारपीट की जिससे गुलशन महतो की मौत हो गई.
Also Read: बिहार में जब चलता रहा अलग-अलग डॉन के नाम का सिक्का, मोकामा के 3 बाहुबली कैसे बने दिग्गज नेता? इतिहास जानिए…
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि मृतक की पत्नी बबीता देवी का पड़ोस के ही एक युवक से अवैध संबंध है. शनिवार की रात उक्त युवक ने भी घर में आकर मृतक गुलशन महतो के साथ मारपीट की थी. मृतक गुलशन महतो को एक पुत्र एवं दो पुत्री हैं. सभी शादीशुदा हैं. इधर ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गुलशन महतो को उसके घर वाले घर में प्रवेश नहीं करने देते थे. हमेशा पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
पारिवारिक विवाद को लेकर युवक की पत्नी एवं उसके बच्चों द्वारा ही हत्या की गई है. मामले को लेकर पुलिस ने पत्नी एवं उसकी एक बेटी और बेटे को गिरफ्तार किया है. तनाव को देखते हुए पुलिस एहतियात बरत रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.
ब्रजेश कुमार, थानाध्यक्ष माणिकपुर