19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पत्नी सुंदर नहीं लगी तो साली से शादी के लिए कर दी हत्या, प्रेम-प्रसंग में हैरान करने वाले 3 मर्डर केस जानिए..

बिहार में प्रेम-प्रसंग में तीन हत्याएं हुई है जो काफी दंग करने वाली है. जानिए तीन अलग-अलग जिलों में हुई इन घटनाओं को..

बिहार में प्रेम-प्रसंग में अपराध की घटना को अंजाम दिया गया. अलग-अलग जिलों से ऐसी तीन ताजा घटनाएं सामने आयी हैं जिसने सबको हतप्रभ किया है. कहीं पति ने साली से शादी करने के लिए पत्नी को ही रास्ते से हटाने का फैसला लिया और उसे मौत के घाट उतार दिया तो कहीं प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी की संदिग्ध स्थिति में मौत अब गुत्थी बनकर उलझी हुई है. एक अन्य प्रेम प्रसंग के मामले में महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. आरोप मृतका के भाई के साले पर लगा है.

पति ने साली से शादी की नियत से की पत्नी की हत्या

सहरसा में एक महिला की हत्या प्रेम-प्रसंग में कर दी गयी. महिला के पति ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. सौरबाजार पतरघट मुख्य मार्ग पर महिला की हत्या कर दी गयी. उसके पति ने अपनी साली से शादी करने के लिए पत्नी को मार डाला. सौरबाजार थाना के बखरी गांव निवासी निलेश यादव ने अपनी पत्नी नेपुल देवी की हत्या सुनियोजित तरीके से की. पत्नी को वो मोटरसाइकिल पर बैठाकर
उसके मायके से अपने घर लेकर जा रहा था. पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ अपराधियों ने उसके पति को मारपीट कर महिला का गला रेत दिया. लेकिन जब मामले की जांच हुई तो मृतका के पति की पोल खुलने लगी. कड़ी पूछताछ में वह टूट गया और सबकुछ कबूल गया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सुंदर नहीं थी. उसे एक साली थी जिसकी शादी होने वाली थी. उसने सोचा था कि अपनी पत्नी को मारकर वो फिर साली से यह कहकर शादी कर लेगा कि उसके बच्चे की परवरिश हो जाएगी.

ALSO READ: Monsoon 2024: बिहार में मानसून समय से पहले दे सकता है दस्तक! मौसम विभाग ने बारिश की दी बड़ी जानकारी..

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या

सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 04 महादलित टोला में एक मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी है. यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा लेकिन उसकी मौत संदिग्ध तरीके से हो गयी. उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला. मृतक नुनूलाल ऋषिदेव का 15 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है. लोग बताते हैं कि पड़ोस के ही एक विवाहिता के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. महिला घर में अकेली थी तो वो उसके घर पहुंच गया. चर्चा है कि लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया था और अब हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर में किशोर को मृत पाया. वहीं घटना को अंजाम देकर प्रेमिका अपने परिजनों के साथ फरार है. मृतक के दो फोन भी वो साथ लेकर भागी है. थानाध्यक्ष ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात कही है.

मोकामा में प्रेम प्रसंग में महिला की गला दबा कर हत्या

मोकामा में प्रेम-प्रसंग में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के कुरैता गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया. आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था लेकिन मृतका के भाई की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी और गंगा घाट पर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया. मृतका 28 वर्षीय शादीशुदा महिला थी. उसका प्रेम-प्रसंग उसके बड़े भाई के साले से चल रहा था. लेकिन परिवार वालों ने उसकी शादी लखीसराय के पिपरिया में करवा दी थी. उसके दो बच्चे भी हैं. लेकिन शादी के बाद भी उसका प्रेम-प्रसंग जारी रहा. इधर युवक की भी तय हो गयी. प्रेमिका इसका विरोध करती रही. मायके वाले कहते हैं कि आरोपित प्रेमी ने उससे तीन लाख रुपए ठगे थे और वो पैसे मांगने उसके गांव गयी थी. जहां बच्चों के सामने ही गमछे से गला घोंटकर उसे मार डाला गया. मृतका के भाई ने अपने साले को ही आरोपित बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें