22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: बदमाशों ने पहले दुकानदार को गोलियों से भूना, फिर इलाज कराने ले जा रहे व्यक्ति को भी मारी गोली

पटना में शनिवार की देर रात को अपाधियों ने बेखौफ होकर गोलीबारी की. कदमकुआं थाने के काजीपुर में शनिवार की रात 8.30 बजे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और दो लोगों को गोली मार दी. इस हमले में एक किराना दुकानदार की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी है.

पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. कदमकुआं थाने के काजीपुर रोड नंबर एक में शनिवार की रात करीब 8.30 बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने किराना दुकानदार राजू यादव उर्फ राजू गोप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में राजू गोप के साथ ही पानी का कारोबारी राजू बौना को गोली लगी. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में राजू गोप की मौत हो गयी. उसे पेट, बांह व अन्य जगहों में छह गोली लगी थी. जबकि राजू बौना को एक गोली लगी है और उसका इलाज किया जा रहा है.

किराना का कारोबार करता था मृतक, शराब बेचने में जा चुका जेल

राजू की किराना दुकान काजीपुर रोड नंबर दो में है और घर एक नंबर में है. उसके घर के सामने ही यह घटना हुई. राजू गोप शराब बेचने के आरोप में दो बार जेल जा चुका है. इस घटना के बाद राजू गोप की मां ने स्थानीय पप्पू और कप्पू पर गोली मारने का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को जानकारी दी है कि इन दोनों से ही उनके बेटे राजू का विवाद काफी दिनों से चल रहा था.

घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया

घटनास्थल पर डीएसपी टाउन अशोक सिंहर, कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदू दल-बल के साथ पहुंचे और जांच की. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है, जो 7.65 एमएम पिस्टल का बताया जा रहा है. डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शराब के धंधे में ही विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि हर बिंदु पर जांच की जा रही है.

रात साढ़े 8 बजे हुई हत्या

राजू गोप किराने की दुकान से करीब आठ बजे रात में घर पहुंच गया और बाहर बैठा हुआ था. राजू बौना उसका पड़ोसी है. जबकि राजू गोप की मां दुकान के अंदर बने कमरे में ही सो गयी थी. रात करीब 8.30 बजे बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और राजू गोप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधी हत्या के उद्देश्य से ही वहां पहुंचे थे और उसे गोलियों से भून दिया. सिर से पांव तक उसे गोली मारी. राजू गोप बेसुध होकर गिर गया.

इलाज कराने ले जा रहे व्यक्ति को भी मारी गोली

स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधी वहां से जा रहे थे. लेकिन इसी बीच राजू बौना गोली की आवाज सुनने पर पहुंच गया और वह राजू गोप को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगा. इसके बाद अपराधियों ने बाइक मुड़ायी और राजू बौना को भी गोली मार कर घायल कर दिया. दोनों को गोली मारने के बाद बाइक पर ही दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए भाग गये. गोली की आवाज सुन कर उसकी बेटी शिखा व अन्य परिजन बाहर निकल कर आये. राजू गोप की पत्नी भी घर में नहीं थी. लोगों ने राजू गोप और राजू बौना को पीएमसीएच पहुंचाया. लेकिन राजू गोप की खाफी ब्लीडिंग हो चुकी थी और उसकी मौत हो गयी.

आरोपित कप्पू- पप्पू है राज गोप का रिश्तेदार

राजू गोप शराब की तस्करी में जेल जा चुका है और कप्पू व पप्पू भी शराब के धंधे में है. कप्पू व पप्पू पर ही हत्या का आरोप भी लगा है. ये दोनों भी राजू गोप के रिश्तेदार हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में शराब का कई दिनों से धंधा हो रहा है. इधर, राजू गोप की दो बेटी व एक बेटा है. परिजनों की स्थिति खराब थी और रो-रो कर बुरा हाल था.

रंगदारी नहीं देने पर एंबुलेंस चालक पर हमला

इधर अपराध की एक अन्य घटना में आइजीआइएमएस के पास एंबुलेंस चालक को रंगदारी नहीं देने पर आशीष नाम के एक युवक ने पिस्टल के बट से मारकर सिर फोड़ दिया. इस घटना में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल एंबुलेंस चालक सरोज कुमार को स्थानीय लोगों ने पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. सरोज मूलरूप से आरा के रहने वाले हैं और पटना में शाहपुर थाना क्षेत्र में रहते हैं. उन्होंने बताया कि रात के समय वे अपना एंबुलेंस आइजीआइएमस के पास लगाये हुए थे. घायल एंबुलेंस चालक ने शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्जकरायी ह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें