14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: ट्रक चालक को ममेरे भाई ने गोलियों से भूना, बाढ़ में युवक को चाकू से गोदकर शव पटरी पर फेंका

पटना में अपराध की दो बड़ी घटनाएं घटी है. खुसरुपुर में पैसे के विवाद में ममेरे भाई ने ट्रक चालक को गोलियों से भून दिया. वहीं बाढ़ में एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी. शव को पटरी पर फेंककर अपराधी भाग गए.

Patna Crime News: टना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के इशोपुर निवासी प्रभु यादव के बेटे नीतीश यादव की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा ममेरा भाई था. पैसे लेन देन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है.

पटना में अपराध की दो बड़ी घटनाएं

पटना में अपराध की दो बड़ी घटनाएं सामने आई है. ताजा मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र के इशोपुर गांव का है जहां बुधवार देर शाम एक युवक को गोलियों से भुन दिया गया. मृतक के सगे ममेरे भाई ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बल्कि हत्या करने के बाद उसने खुद फोन करके अपने परिजनों को भी इसके बारे में बता दिया. पैसे लेन देन के मामले में हत्या की बात सामने आ रही है. उधर एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी और शव को पटरी पर फेक दिया गया.बाढ़ प्रखंड का यह मामला है.

खुसरुपुर में ट्रक चालक  को भाई ने ही गोली से भूना

खुसरुपुर थाना क्षेत्र के इशोपुर गांव में देर शाम एक हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. सगे ममेरे भाई ने नीतीश यादव की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नीतीश अपने ममेरे भाई राजीव का ट्रक चलाता था. हाल में पैसे का विवाद हुआ और उसने चालक का काम छोड़ दिया. इसी विवाद में राजीव अपने सगे भाईयों के साथ मिलकर नीतीश को मौत के घाट उतार दिया. कई गोली मारने के बाद हत्यारे भाग गए. वहीं परिजनों को खुद फोन करके हत्या की सूचना भी दे दी.

Also Read: मनीष कश्यप के लिए मोर्चा खोलने वाला नागेश गिरफ्तार, जानिए दोस्त ही कैसे बना था विरोधी, और अब…
बाढ़ में युवक की हत्या कर शव पटरी पर फेंका

उधर, बाढ़ प्रखंड के दाहौर गुमटी की कुछ दूरी पर एक युवक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया गया. युवक की पहचान अकबरपुर निवासी 28 वर्षीय बुद्धन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी. वहीं परिजनों का कहना है कि कुछ महीने पहले इसके भाई की भी हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद इसकी हत्या भी चाकू से गोदकर कर दी गयी है और पटरी शव को फेंक दिया गया है. परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें