13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में विवाहिता की हत्या, बोरे में बंद कर खेत में फेंका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: नालंदा में विवाहिता का शव स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है. महिला की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर खेत में फेंक दिया गया था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

नालंदा के सोनडीहा गांव से उत्तर निचला खंधा बधार स्थित धान के खेत से बोरे में बंद 19 वर्षीया विवाहिता का शव स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है. बरामद मृतका बाढ़ थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी सत्येंद्र चौहान की पुत्री सोनी कुमारी है. आशंका जताई जा रही है कि अन्यत्र हत्या कर विवाहिता के शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारों ने बोरे में बंद कर धान की फसल लगे खेत के बीचो-बीच फेंक दिया है. आसपास के खेतों के ग्रामीण किसानों की नजर कूचले हुए धान की फसल पर गई. फसल के कूचले जाने का कारण जानने की उत्सुकता से ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों की नजर बंद बोरे पर पड़ते ही यह समझते देर नहीं लगी कि वहां बोरे में बंद कर शव फेंका हुआ है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

शव की सूचना पर ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. थानाध्यक्ष विवेक राज दल बल के साथ घटना पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. घटनास्थल पर मृतका के मायके के परिजन एवं ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका की मां उषा देवी दहाड़े मार कर बेटी के शव से लिपटकर फूट-फूट कर रोते हुए बार-बार बेसुध हो रही थी. पीड़िता की मां ने बताया कि मृतका की ननद द्वारा पहले फोन कर बताया गया था कि उनकी पुत्री की तबीयत खराब है. इसके डेढ़ दो घंटे बाद बताया गया कि उसके मरणोपरांत शव की अंत्येष्टि कर दी गई है.

Also Read: नवादा में डेंगू से महिला की मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
दहेज हत्या का आरोप

परिजन पुत्री की दहेज हत्या का आरोप मृतका के ससुराल वालों पर लगा रहे हैं. कहा है कि उनके पुत्री की शादी 6 माह पहले सोनडीहा गांव निवासी स्व. राजकुमार चौहान के पुत्र छोटू चौहान के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद वह वापस मायके लौटी थी. पुनः हत्या की घटना के महज 20 दिन पहले ही ससुराल आई थी. ससुराल के परिजनों पर बाइक मांगने का भी आरोप मृतका के परिजन लगा रहे हैं. घटना के बाद से मृतका के ससुराल के परिजन फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें