पटना के रामकृष्णा नगर थाना स्थित न्यू जगनपुरा इलाके में एक फर्नीचर दुकानदार की हत्या कर दी गई है. दुकानदार की हत्या उसके घर के पहले तल्ले के कमरे में ही की गई. मृतक की खून से लथपथ लाश पर सबसे पहले उसकी पत्नी की नजर पड़ी. अपने पति खून से लथपथ हालत में देख पत्नी घबरा गई, उसे लगा की उसके पति की सांसे चल रही है. जिसके बाद आनन- फानन में वो अपने पति को एन निजी अस्पताल में ले गई जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने दुकानदार के मौत की पुष्टि कर दी. मृतक की पहचान 42 वर्षीय उदय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. बाइपास इलाके में इनकी फर्नीचर की दुकान है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने बुधवार को पीएमसीएच स्थित आउट्पोस्ट में पुलिस को अपना लिखित बयान दे दिया है. इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी का कहना है कि मंगलवार को शाम के वक्त उदय के साथ उनके दो दोस्त घर आए थे. आने के बाद उदय ने अपने साथ लाए कुछ सामान को अपनी पत्नी के साथ चौथे तल्ले पर भिजवा दिया और स्वयं दोस्तों के साथ फर्स्ट फ्लोर पर रुक कर बातें करने लगे.
मृतक की पत्नी ने देखा की काफी समय गुजर चुका है लिकीन उदय ऊपर नहीं आए तो वो चेक करने के लिए फर्स्ट फ्लोर पर आई. जहां वो उस कमरे में गई जहां उसके पति अपने दोस्तों के साथ बैठे थे. उसने देखा कि कमरे का दरवाजा लगा हुआ है साथ ही लाइट भी ऑफ है. लाइट ऑफ होने की वजह से कमरे में अंधेरा था, लेकिन मृतक की पत्नी ने अंधेरे में ही देखा कि उसका पति फर्श पर बेहोश पड़ा है. इसके बाद जब उसने कमरे की लाइट जलायी तो देखा की हर तरफ खून फैला हुआ है.
Also Read: बिहार के युवाओं को अब Youtube से मिलेगी रोजगार की जानकारी, करियर इंफारमेशन सेंटर में लगेगा डिसप्ले बोर्ड
मृतक की पत्नी के अनुसार मंगलवार को उसके घर में उदय के साथ उनके दोस्त के अलावा उनकी बेटी को पढ़ाने के लिए टीचर आए थे. ऐसे में हत्या का शक उदय के दोस्तों पर ही जाता है. घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जिसमें उदय के दोनों दोस्त आते जाते दिख रहे हैं. मृतक की पत्नी का कहना है कि आरोपी ने मृतक से 25 लाख रुपये उधार लिए थे और उसे ही गबन करने के चक्कर में उसने उदय की हत्या कर दी.