11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवान में मिलाद पढ़कर घर लौट रहे वार्ड सदस्य की हत्या, अपराधियों ने सीने में दागी गोली

सिवान में बेखौफ अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के वार्ड नंबर 17 के सदस्य नईम अंसारी के रूप में हुई है. गोली उसके सीने में लगी थी, इस वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सिवान. बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर जारी है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन बिहार में कोई अपराधी किसी हत्या की वारदात को अंजाम ना देते हो. ताजा मामला बिहार के सिवान का है. सिवान में बेखौफ अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के वार्ड नंबर 17 के सदस्य नईम अंसारी के रूप में हुई है. गोली उसके सीने में लगी थी, इस वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मिलाद पढ़कर घर लौट रहे थे नईम अंसारी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नईम अंसारी मिलाद पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उनके गांव में ही उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली उनके सीने में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि आसपास के लोग आनन-फानन में नईम को इलाज के लिए सिवान अस्पताल लेकर गये, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह कुछ भी समझ नहीं पा रहे हैं. नईम से किसी को कोई दुश्मनी नहीं थी.

जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा

नईम अंसारी का स्थानीय राजनीति में अच्छी दखल मानी जाती है. वैसे किन वजहों से उनकी हत्या की गई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाई है. एमएच नगर हसनपुरा थाना प्रभारी पंकज ठाकुर ने बताया कि बीती देर रात वार्ड 17 के सदस्य नईम अंसारी को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. नईम सीधा-साधा व्यक्ति बताया जा रहा है. फिलहाल फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पंकज ठाकुर ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें