16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बहू ने सत्संग में जाने से मना किया तो सास-ससुर ने धारदार हथियार से कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गिद्धौर के कुंधुर गांव में एक विवाहिता की उसके सास-ससुर ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. सास-ससुर का अपनी ही बहू से विवाद चल रहा था. सास-ससुर बहू पर सत्संगी बनने का दबाव डालते थे। पुश्तैनी जमीन बेचने और सत्संग में जाने का विरोध हत्या का कारण बना.

बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर गांव के यादव टोले में गुस्साए सास-ससुर ने मिलकर अपनी बहू की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे का कारण ससुराल वालों और बहू के बीच आपसी कलह बताया जा रहा है. यह भी चर्चा है कि मृतका के सास-ससुर किस गुरु महराज को मानते थे जिसका उनकी बहु विरोध किया करती थी. इस को लेकर दोनों के बीच अनबन की स्थिति बनी रहती थी. जो आखिर में एक बड़ी घटना बन गई. मृतका 22 वर्षीय संगीता कुमारी की शादी चार साल पहले त्रिवेणी यादव से हुई थी. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सत्संग में जाने के लिए सास-ससुर ने बेच दी पुश्तैनी जमीन

त्रिवेणी यादव ने बताया कि उनके माता-पिता आर्थिक तंगी के कारण सत्संग में जाने के लिए बार-बार अपनी पुश्तैनी जमीन बेच देते थे, जिसके कारण बहू संगीता का अपनी सास प्रेमा देवी और ससुर सुरेंद्र यादव से अक्सर मतभेद होता था. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हो चुका था. बहू सुनीता पुश्तैनी जमीन बेचकर सत्संग में जाने पर अक्सर सास- ससुर का विरोध करती थी, जिसके कारण सास और अपनी बहू के बीच कई महीनों से मनमुटाव चल रहा था.

बहु को भी गुरु महराज की पुजा करने के लिए मजबूर करते थे

मृतका के पति ने बताया कि सास- ससुर बहू संगीता को हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने के बजाय गुरु महाराज की पूजा करने और उनके सत्संग में जाने के लिए मजबूर किया करते थे. अक्सर सत्संग में जाने का दबाव बनाया जाने लगा, इसी क्रम में गुरुवार की सुबह बहू स्नान कर पूजा करने के लिए जा रही थी, तभी इस बात को लेकर संगीता का सास-ससुर से विवाद हुआ और फिर सास प्रेमा देवी ने अपने पति सुरेंद्र यादव के साथ मिलकर धारदार हथियार से काटकर बहू संगीता कुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी.

Also Read: पटना के सगुना मोड़ पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, मिनटों में सबकुछ जलकर राख

ससुर हो गया फरार, सास से हो रही पूछताछ

घटना के बाद आरोपी ससुर फरार हो गया और सास को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले आई, जहां घटना की जांच चल रही है. घटना की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी बृजभूषण सिंह को मिली तो वे अवर निरीक्षक नीरज कुमार समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक बहू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया.

Also Read: बिहार : गर्लफ्रेंड को मेला घुमाने पटना आया था मोस्ट वांटेड अपराधी बंटी, STF ने रेस्टोरेंट से किया गिरफ्तार

इनपुट – कुमार सौरभ, गिद्धौर (जमुई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें