Bihar Crime: कटिहार में भाजपा नेता की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर भागे अपराधी, विरोध में सड़क पर उतरे लोग

Bihar Crime News: कटिहार में अपराधियों ने बेखौफ होकर भाजपा नेता की हत्या दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी. घटना तेलता बाजार की है जहां भाजपा नेता संजीव मिश्रा की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 11:10 AM

Bihar Crime News: बिहार में फिर एकबार अपराधियों के निशाने पर राजनीतिक दल से जुड़े शख्स रहे. कटिहार में भाजपा नेता की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधी फरार हो रहे हैं. बीजेपी नेता संजीव मिश्रा के ऊपर अपराधियों ने सोमवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे उनकी मौत हो गयी.

नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली

कटिहार के बलरामपुर तेलता ओपी क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप बीजेपी नेता को दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने सोमवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे घायल के जीवित होने की आशंका में उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए. चिकित्सक ने उसे देखते हैं मृत घोषित कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

घटना की जानकारी पूर क्षेत्र में फैल गई. लोग आक्रोशित हो उठे और शासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर सड़क जाम कर दिया तथा आक्रोशितों ने जमकर वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जानकारी मिलते ही तेलता ओपी पुलिस पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई.

Also Read: Bihar: मोकामा में तीन दशक से बाहुबलियों का ही दबदबा, रॉबिनहुड बनकर जनता के बीच लोकप्रिय रहे ये नेता…
अंगरक्षक के साथ होने पर भी बने शिकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता संजीव मिश्रा अंगरक्षक के साथ घर के समीप खड़े थे. उसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही संजीव लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े.

गोली की आवाज सुनकर दौड़े परिजन

गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन एवं स्थानीय लोग उसके पास पहुंचे उसकी स्थिति नाजुक हो चुकी थी तथा अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई तथा मामले की तफ्तीश में जुट गई. घटना को देखा स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे तथा मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी तथा हो हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी.

हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग

एसपी जितेंद्रकुमार के निर्देश पर बारसोई अनुमंडल के कई थानों के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए. आक्रोशित लोग हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया है .

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version