14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छपरा में घर के बाहर सो रहे बीजेपी नेता की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी मनोज ठाकुर सोमवार की रात अपने घर के बाहर सो रहे थे.

बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी मनोज ठाकुर सोमवार की रात अपने घर के बाहर सो रहे थे. करीब 1.30 से दो बजे के बीच बाइक सवार कुछ अपराधियों उनके सिर और पेट में सटाकर गोली मार दी. सिर में गोली लगने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. भाजपा नेता की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वो इलाके उनकी अच्छी पकड़ थी. मनोज ठाकुर से किसी के दुश्मनी की बात भी सामने नहीं आयी है. पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है.

बनियापुर मंडल अध्यक्ष पद पर थे कार्यरत

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रात में अचानक गोली चलने की आवाज आयी. हल्ला सुनकर घरवालों जब मनोज ठाकुर के पास पहुंचे तो वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे थे और कराह रहे थे. मनोज वर्तमान में भाजपा के बनियापुर मंडल अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके के पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. हालांकि, हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

Also Read: नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा रद्द, तेजस्वी यादव और संजय झा चेन्नई के लिए हुए रवाना
जांच और छापेमारी कर रही पुलिस

सहजीतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान मनोज ठाकुर के रुप में हुई है. वो राजनीतिक पार्टी भाजपा से जुड़े हुए थे. पुलिस हत्या के मामले की गंभीरता से सभी एंगिल से जांच कर रही है. परिवार की तरफ से अभी लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही, संदेहास्पद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उन्होंने सरपंच का चुनाव भी लड़ा था. हत्या को किसी राजनीतिक द्वेष से जोड़कर देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें