Bihar: जमुई में युवक को गोलियों से भूना, निकाय चुनाव से जुड़ सकता है हत्या का कनेक्शन, जांच में जुटी पुलिस
Bihar Crime News: जमुई सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ले में रविवार को देर शाम एक युवक को बदमाशों ने गोली से छलनी कर दिया. उसे ताबड़तोड़ गोली मारकर अपराधी फरार हो गये. वहीं युवक की हत्या में हाल में हुआ निकाय चुनाव का बिंदु भी पता किया जा रहा है.
Bihar Crime News : जमुई सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ले में रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून कर उसकी हत्या कर दी. अपराधियों ने उसे चार गोली मारी. मृत युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 भछियार निवासी निजामुद्दीन के पुत्र सदाब आलम उर्फ शुड्डु के रूप में हुई है. घटना की सूचना के मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
युवक के सिर और छाती में ताबड़तोड़ चार गोली मारी
बताया जाता है कि युवक हमेशा अपने साथियों के साथ आजाद नगर मोहल्ला आता था. इसी क्रम में रविवार की देर शाम भी अपने साथियों के साथ आजाद ननगर मोहल्ला आया था. तभी अपराधियों ने युवक के सिर और छाती में ताबड़तोड़ चार गोली मार दी. युवक की मौत मौके पर ही हो गयी.
अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी
गोली की आवाज सुन कर जब तक स्थानीय लोग घटना-स्थल पर पहुंचे, अपराधी फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी एसडीपीओ को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. मृत युवक के परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
Also Read: Bihar Weather Today Live: बिहार के गया में 2.9 डिग्री पारा, जम्मू से भी अधिक गलन, अपने जिले का जानें मौसम
नगर परिषद चुनाव में खड़ा हुआ था मृतक का भाई
घटना के बाद लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के बाद इलाके में दहशत व तनाव है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है मृत युवक का बड़ा भाई सरफराज आलम उर्फ सोनू आलम हाल में हुए नगर परिषद चुनाव में मुख्य पार्षद पद का प्रत्याशी भी था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना-स्थल पर लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी पहुंचे. बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात थे. शव को जब्त किया गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan