बिहार: आरा में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, विरोध में आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Bihar News: आरा में एक केक दुकानदार की हत्या कर दी गयी. बदमाशों ने शनिवार देर रात को घर से बाहर निकले दुकानदार को सीने में गोली मार दी और फरार हो गए. वहीं रविवार को आक्रोशित लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 12:01 PM

Bihar: आरा में शनिवार की देर रात बेकरी दुकानदार की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. इस हत्याकांड से लोग आक्रोशित हो गए और विरोध प्रकट करने सड़क पर उतर गए. मुख्यालय के मेन बाजार के रास्ते को लोगों ने पूरी तरह से बंद कर दिया. वहीं बीच सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की गयी. स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों ने उन्हें बैरंग वापस कर दिया और पुलिस अधिक्षक को बुलाने की मांग पर अडे रहे.

बिहिया थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित हाई स्कूल के समीप शनिवार की देर रात बेकरी कारोबारी को गोली मार दी गयी. मृतक की पहचान बिहिया राजा बाजार वार्ड नंबर 8 निवासी संतोष कुमार के 34 वर्षीय पुत्र कुमार मनोहर के रूप में की गयी जिसकी हत्या करके बदमाश भाग गए. रविवार सुबह स्थानीय लोग विरोध करने सड़क पर उतर गए.

Also Read: बिहार: लखीसराय में अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवती की मौत, आक्रोश में लोगों ने किया सड़क जाम

बदमाशों ने दुकानदार के सीने में गोली मार दी और जगदीशपुर की ओर बाइक से भाग निकले. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि खाना खाकर एक ग्राहक को केक देने वो निकले थे. अचानक बाहर से पति के चिल्लाने की आवाज आई. वो कह रहे थे कि मुझे गोली मार दी… दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. स्थानीय लोग जबतक अस्पताल लेकर गए. रास्ते में मौत हो चुकी थी.

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि केक दुकानदार की हत्या रात करीब 11 से 12 बजे के बीच बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कर दी. हत्यारों ने दुकानदार से केक मांगा और जब केक देने के लिए मनोहर अपने दुकान जाने लगे तो सीने में गोली मारकर बदमाश भाग गए. घटना के कारण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version