सीतामढ़ी में रेलवे स्टेशन के कैंटीन संचालक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बीती रात सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के रेलवे कैंटीन में अपराधियों ने कैंटीन के संचालक अरुण कुमार सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी और वहां से फरार हो गये. रेलवे स्टेशन के कर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तो रेलवे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 1:52 PM

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में अपराधियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है. एक मामले की जांच जब तक पुलिस शुरू करती है, दूसरा मामला सामने आ जाता है. बेखौफ हो चुके शहर के अपराधी न केवल सरेआम हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि हत्या करने के बाद आराम से फरार भी हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक वारदात मंगलवार की रात हुई. सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर दो अपराधियों ने रेलवे स्टेशन के कैंटीन संचालक अरुण कुमार सिंह की हत्या कर दी.

स्टेशन की कैंटीन में ही की हत्या

बीती रात सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के रेलवे कैंटीन में अपराधियों ने कैंटीन के संचालक अरुण कुमार सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी और वहां से फरार हो गये. रेलवे स्टेशन के कर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तो रेलवे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. रेलवे स्टेशन कर्मियों ने इसकी सूचना कैंटीन संचालक के परिजनों को और पुलिस को दी. जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

सीसीटीवी फुटेज से मिल सकता है सूराग

घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और स्टेशन पर मौजूद कर्मियों के अनुसार दो अपराधियों ने रेलवे कैंटीन के अंदर घुसकर कैंटीन संचालक की हत्या कर दी और फरार हो गए.

मास्क लगाए हुआ था अपराधी

जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि एक व्यक्ति मास्क लगाए हुआ था और दूसरा बगैर मास्क के था. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या के कारणों की अभी जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी संसाधनों की मदद ले रही है. जल्द ही दोनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version