Loading election data...

Bihar News: औरंगाबाद में बालू तस्करों का आतंक, बालू लदे ट्रैक्टर से सिपाही को रौंदकर मार डाला

बिहार के औरंगाबाद में बालू तस्करों ने एक सिपाही को रौंदकर मार डाला. आरा निवासी सिपाही की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 9, 2024 12:29 PM

बिहार में बालू के अवैध खेल को रोकने में एक और पुलिसकर्मी को जान गंवाना पड़ा. के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में यह घटना घटी है जहां रविवार की अहले सुबह अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से एक सिपाही को कुचल दिया गया. इस घटना का शिकार बने सिपाही की मौत हो गयी. मृतक के घर में कोहराम मचा है वहीं पुलिस महकमा भी इस घटना से दंग है.

नहीं बच सकी सिपाही की जान..

मृतक सिपाही की पहचान आरा के सरैया थाना के कुदरिया निवासी 29 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में की गई है, जो दाउदनगर थाना में खनन में पदस्थापित सिपाही थे. बताया जाता है कि शमशेरनगर- खैरा रोड में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को खदेड़ कर पकड़ने के क्रम में यह घटना घटी है. इसी दौरान ट्रैक्टर ने सिपाही को कुचल डाला. पुलिस के डायल.112 की टीम ने सिपाही को उठाकर दाउदनगर के निजी हॉस्पिटल अरविंद हॉस्पिटल में लाया,जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

ALSO READ: Bihar News: बांका में बुजुर्ग दंपति की हत्या, सोये अवस्था में ही पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करके भागे बदमाश

क्या है पूरी घटना..

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही की ड्यूटी सिपहां चेक पोस्ट से नहर वाले रास्ते में अवैध खनन को रोकने के लिए लगी हुई थी .इसी दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को खदेड़ने के क्रम में मूसेपुर खैरा के पास यह घटना घटी है. बताया जाता है पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा किया. ट्रैक्टर का चालक शमशेर नगर से खैरा जाने वाले रास्ते से ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. मूसेपुर खैरा के पास सिपाही ने वाहन से उतरकर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रैक्टर ने सिपाही को रौंद दिया.

बोले एसडीपीओ..

घटना की सूचना पर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ,पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ,थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया . एसडीपीओ ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा करने के क्रम में यह घटना हुई है. जिस व्यक्ति के ट्रैक्टर से यह घटना हुई है, उसकी पहचान कर ली गई है .एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ट्रैक्टर को भी जब्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version