25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बेगूसराय में शराब तस्करों ने दारोगा की ले ली जान, जांच के लिए रोका तो कार से रौंदकर मार डाला

बेगूसराय में शराब तस्करों ने एक दारोगा को कार से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल की है. मृतक दारोगा की पहचान खमास चौधरी के रूप में की गयी है जो नावकोठी थाने में तैनात थे.

Bihar News: बेगूसराय में शराब तस्करों ने एक दारोगा की जान ले ली.जानकारी के अनुसार, शराब का अवैध धंधा कर रहे तस्करों को पकड़ने गए पुलिसकर्मी पर हमला बोला गया. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल की है. मृतक दारोगा की पहचान खमास चौधरी के रूप में की गयी है जो नावकोठी थाने में तैनात थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में शराब की खेप लायी जा रही है. पुलिस ने कार को घेरा तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचल दिया.

शराब तस्कर को रोका तो रौंदकर भागा

जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में मंगलवार रात को शहीद नावकोठी थाना की पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि एक ऑल्टो कार के जरिए शराब की तस्करी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान एक ऑल्टो कार सामने से आती दिखी. जिसे पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार चालक ने गाड़ी की स्पीड और अधिक बढ़ा दी. वहीं कार रोक रहे ASI और होमगार्ड के जवान को कुचलते हुए फरार हो गया.

Also Read: बिहार के दो तेज गेंदबाज IPL में बिखेरेंगे जलवा, दरभंगा के सुशांत मिश्रा और गोपालगंज के शाकिब हुसैन को जानिए..
चालक ने कार चढ़ा दी, पुलिस अधिकारी की मौत

इस हादसे में एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, जब पुलिसकर्मियों पर चालक ने कार चढ़ा दी तो दरोगा सड़क किनारे गिर गए और पत्थर से चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं होमगार्ड का जवान भी जख्मी हो गया जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

कार का मालिक गिरफ्तार

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बेगुसराय के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि बिहार में शराबबंदी कानून का उल्लंघन कर बेगूसराय जिले में अवैध ढंग से शराब ले जाने की सूचना मिली थी. इसी सिलसिले में नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक खामस चौधरी अन्य तीन होम गार्ड जवानों के साथ बीती देर रात छतौना बूढ़ी गंडक नदी के पुल के पास सड़क पर वाहनों की जांच कर रहे थे. देर रात करीब साढ़े बारह बजे उन्होंने एक कार को रुकने का संकेत दिया लेकिन चालक ने रुकने के बजाय वाहन की गति बढ़ा दी और खामस चौधरी को टक्कर मार दी. जिसके बाद खामस चौधरी नीचे गिर गए और पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई. इस घटना में एक होम गार्ड जवान को भी चोट लगी है जिसका इलाज जिला सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार के मालिक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. 52 वर्षीय खामस चौधरी मधुबनी जिला के रहिका थाना अंतर्गत अरिया गांव के रहने वाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें