17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे की हत्या, खेत में घात लगाए अपराधियों ने गोलियों से भूना

Bihar Crime News: बिहार के अरवल में राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे दिवाकर की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी है. औरंगाबाद सीमा इलाके से दिवाकर का शव बरामद किया गया है.

Bihar Crime News: बिहार के अरवल में राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने गोली मारकर रविंद्र सिंह के बेटे दिवाकर की हत्या कर दी. अरवल-औरंगाबाद की सीमा पर हिच्छन गांव के सोन तटीय इलाके में अपराधियों ने शुक्रवार की शाम को इस घटना को अंजाम दिया. दिवाकर का शव बरामद किया गया है जिसपर गोली लगने के निशान हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है.

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के हिच्छन बिगहा गांव के बधार की ये घटना है,जहां खेत पटवन के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना को लेकर मृतक की मां व पूर्व विधायक की पत्नी उषा शरण ने हत्या के गंभीर आरोप अपने पति यानी पूर्व विधायक पर ही लगाए हैं.

मृतका की मां का आरोप है कि उनके संबंध काफी सालों से अपने पति से बेहतर नहीं हैं. सियासत में कद बढ़ने के बाद उनके संबंध दूसरी महिला से रहने लगे और घरेलू कलह शुरू हो गया. आरोप लगाया गया कि अपने बेटे की हत्या करवाने का प्रयास पूर्व विधायक ने पहले भी किया लेकिन सफल नहीं हो सके.

बताया जा रहा है कि दिवाकर रात्रि भोजन करके रोज खेत पर बने दालान पर सोने जाता था. शुक्रवार को भी वो रोज की तरह सोने के लिए गया. लेकिन वहां पहले से ही घात लगाकर बदमाश बैठे थे. जिन्होंने दिवाकर पर ताबड़तोड़ गोली दाग दी. दिवाकर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह कुशवाहा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, जिसके कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें