17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: पंचायती के दौरान पूर्व मुखिया को गोलियों से भूना, सास और दामाद के बीच विवाद की ये घटना करेगी हैरान..

पटना में पूर्व मुखिया की हत्या गोली मारकर अपराधियों ने कर दी. जमीन विवाद को लेकर उनकी हत्या की गयी. पूर्व मुखिया पंचायती करा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने आकर पहले सिर में गोली मारी. लेकिन वो सफल नहीं हुए तो वापस आकर ताबड़तोड़ गोली मारी गयी.

पटना: पुनपुन थाना के केवड़ा गांव में पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश सिंह की बुधवार सुबह चार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उस वक्त मारी गयी जब पर एक जमीन के विवाद के निबटारे के लिए अपने दरवाजे पर पंचायती कर रहे थे. इस दौरान गोली लगने से बाउक निवासी 60 वर्षीय वृद्ध मदन सिंह भी जख्मी हो गये.

बदमाश फायरिंग करते हुए फरार

पूर्व मुखिया की हत्या करने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये. इधर सूचना पाकर मौके पर एएसपी शुभम आर्य व पुनपुन पुलिस भी पहुंची और परिजनों द्वारा बताए गये बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन सभी आरोपी फरार हो चुके थे. बाद में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम श्वानदस्ता के साथ मौके पर पहुंची और जांच के लिए खून के धब्बे समेत अन्य चीजों का नमूना एकत्र कर अपने साथ ले गयी.

Also Read: Bihar Corona Live: बिहार में कोरोना से तीसरी मौत, पटना में भी मरीज ने तोड़ा दम, जानें ताजा हालात
चाहने वाले सैकड़ों लोग जुटे

इधर पूर्व मुखिया का पोस्टमार्टम होने के बाद शव बुधवार शाम उनके घर केवड़ा पहुंचा जहां पहले से ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था. साथ ही पूर्व मुखिया के चाहने वाले सैकड़ों लोग भी उनके अंतिम दर्शन करने के लिए मौजूद थे. बताया जाता है कि पूर्व मुखिया का क्षेत्र में अच्छा खास प्रभाव था.

चार लोगों को नामजद किया गया

जख्मी मदन सिंह ने कंकड़बाग पुलिस को अपना बयान दिया है. इसमें चार लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने बताया कि केवड़ा गांव के सुभाष सिंह के बेटे पंकज कुमार व पिपरा थाना के पारथू निवासी हरदेव सिंह के बेटे सुबोध सिंह व पंकज के बहनोई पारथू निवासी टिल्लू कुमार सिंह उसके बेटे विक्की कुमार को आरोपित किया गया है.

आरोपित पंकज की थी ससुराल की जमीन पर नजर

आरोपित पंकज कुमार की शादी पुनपुन रसीलचक में हुई है. परिजनों ने बताया कि उनकी शादी मदन सिंह ने ही कराई थी. पंकज की पत्नी तीन बहनें हैं, जबकि उसके ससुर की मौत हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि पंकज के ससुराल की जमीन काफी कीमती हो गयी है. उक्त जमीन को पंकज की सास मदन सिंह से मिल बेच रही है. जिसका विरोध पंकज द्वारा लगातार किया जा रहा था. इधर एक कीमती भूखंड को मदन सिंह द्वारा कुछ ही दिन पहले लिखवा लेने से नाराज पंकज दो दिन पूर्व मदन सिंह से उलझ भी गया था. परिजनों ने बताया कि इसी बात को लेकर मदन सिंह व पंकज के बीच बुधवार की सुबह पूर्व मुखिया नरेश सिंह के दरवाजे पर पंचायती हो रही थी. इसी बीच पंकज व अन्य घटना घटित कर फरार हो गये.

कैसे व क्यो घटित हुयी घटना

पुनपुन थाना के केवड़ा गांव में बुधवार सुबह घटित हुई घटना में बदमाश मदन सिंह की हत्या की योजना बनाकर आये थे. मृतक के अनुज सुरेश सिंह ने बताया कि पंकज ने मदन सिंह के सिर में सटा फायर किया लेकिन गोली फायर नहीं हुई. इसके बाद बदमाशों ने दूसरी बार गोली चलायी जो पूर्व मुखिया के जांघ में लगी और फिर एक गोली मदन सिंह के बांह में मारने के बाद दो बदमाश पूरब दिशा में फायरिंग करते हुए पैदल ही भाग गये, जबकि दो बाइक से पोठही की ओर भाग निकले. मुख्य आरोपी पंकज घटना के बाद पैदल पूरब की तरफ भागा आगे जाकर पश्चिम दिशा से निकल पटना-गया एनएच स्थित जोलबिगहा सूर्यमंदिर तक गया. वहां से बाइक से सरैया होते हुए भाग निकला.

क्या कहना है एएसपी का-

एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि इस घटना में पंकज समेत चार लोगों को आरोपित किया गया है. जिसमें दो लोगों की भूमिका हत्या में अभी तक के जांच में आयी है. जबकि एक व्यक्ति ने साजिश रचा व हथियार मुहैया कराया है. घटना का कारण के संबंध में उन्होंने बताया कि पंकज की सास मदन सिंह से मिल अपनी जमीन बेच रही थी जिसका पंकज विरोध कर रहा था. इसी से नाराज होकर पंकज ने घटना घटित की है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें