Loading election data...

बिहार के बेतिया में रॉड से पीटकर पूर्व उपमुखिया की हत्या, चुनावी रंजिश में घटना को दिया अंजाम

बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र की सनसरैया पंचायत के पूर्व उपमुखिया गणेश पटेल (33) की अपराधियों ने पीटकर हत्या कर दी. वारदात रविवार देर शाम की है. गणेश पटेल बगही बाजार में सामान खरीदने गये थे. इसी दौरान उन्हें घेर कर लोहे के रॉड से पीटा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2023 11:43 PM
an image

बिहार: बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र की सनसरैया पंचायत के पूर्व उपमुखिया गणेश पटेल (33) की अपराधियों ने पीटकर हत्या कर दी. वारदात रविवार देर शाम की है. गणेश पटेल बगही बाजार में सामान खरीदने गये थे. इसी दौरान उन्हें घेर कर लोहे के रॉड से पीटा गया. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सोमवार को घटना से गुस्साये लोगों ने शव के साथ बेतिया-नौतन पथ को जाम कर दिया. हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी व मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.

पूर्व मुखिया ने गणेश पटेल को चुनाव लड़ने से किया था मना  

सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ महताब आलम, इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा समेत वरीय अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटा. गणेश के छोटे भाई सुबोध पटेल ने बताया कि वह रविवार की शाम बाजार गए थे. खड्डा बगही बाजार के समीप सनसरैया निवासी पूर्व मुखिया आंबेदकर पटेल, दिनेश पटेल, ऋतिक कुमार, मोहन प्रसाद, संदीप पटेल आदि ने उन्हें घेर लिया. लोहे के रॉड से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई.

बता दें कि 2016 में अंबेडकर पटेल सनसरैया पंचायत के मुखिया और गणेश पटेल उपमुखिया थे. इन दोनों की आपस में नहीं बनती थी. परिजनों ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में बेतिया नगर निगम वार्ड 41 से पूर्व मुखिया के पारिवारिक सदस्य के खिलाफ गणेश पटेल चुनावी मैदान में थे. पूर्व मुखिया ने गणेश पटेल को चुनाव लड़ने से मना किया था. लेकिन वह मैदान से नहीं हटा. इससे अंबेडकर पटेल नाराज थे. आरोप है कि चुनावी रंजिश के कारण उसकी हत्या की गई है.

Also Read: पटना में बालू माफियाओं ने महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 44 गिरफ्तार
इलाज के क्रम में मौत 

घटना की जानकारी देते हुए बेतिया के एसपी डी अमरकेश ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी थी. इलाज में क्रम में उनकी मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. दोषियों को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Exit mobile version