ऑनलाइन गेम खेलने के विवाद में दोस्त की हत्या की, गंडक में शव बहाया, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने गंडक नदी में शव की तलाश शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर से एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है.
संवाददाता4सासामुसा (गोपालगंज). कुचायकोट थाने के सिरिसिया बाजार निवासी मैट्रिक के छात्र की ऑनलाइन गेम (फ्री फायर) खेलने के विवाद में चार दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस और परिजनों से बचने के लिए युवकों ने शव को गंडक नदी में फेंक दिया.
मृत छात्र की पहचान कुचायकोट थाने के सिरिसिया बाजार निवासी शौकत अली के पुत्र 14 वर्षीय रौशन अली के रूप में हुई है.
पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने गंडक नदी में शव की तलाश शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर से एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है.
परिजनों के अनुसार, रौशन सासामुसा इब्राहिम मेमोरिल हाइस्कूल में 10वीं का छात्र था. 17 फरवरी से ही उसकी परीक्षा थी. पिछले एक फरवरी को दोस्तों के साथ कालामटिहनिया गांव के पास गंडक नदी के किनारे गया था. उसके बाद लापता हो गया.
इसकी सूचना कुचायकोट व विशंभरपुर थाने में दी गयी. पुलिस ने घटना के दो दिन बाद उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया.
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने के विवाद में गला दबाकर हत्या करने के बाद गंडक नदी में शव फेंक दिया गया है.
घटनास्थल से मृत छात्र का मोबाइल बरामद किया गया है. मामले में परिजनों की ओर से शिकायत की गयी है. एसडीपीओ ने कहा कि जांच में पता चला है कि ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान विवाद हुआ था.
Posted by Ashish Jha