बिहार में हत्या की एक घटना ने सबको स्तब्ध करके रख दिया है. पश्चिमी चंपारण के मैनाटांड़ में अपने पिता के हिस्से की धान नहीं मिलने से नाराज 16 वर्षीय नाबालिग पोते ने अपने ही दादा शौकत अली को गोली मार हत्या कर दी है. घटना गुरुवार के दिन के दो बजे की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना क्षेत्र के लगड़ी बस्ठा गांव की है. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से फरार आरोपी सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इधर, घटना के बाद डीएसपी जयप्रकाश सिंह भी मैनाटांड़ पहुंच कर मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लंगड़ी बस्ठा निवासी शौकत अली के दो पुत्र हैं. बड़े पुत्र अशरफ अली का नाबालिग बेटा गुरुवार के दिन के दो बजे अपने दादा शौकत अली के पास जाकर खेत से कटाई कर रखा हुआ धान मांगने गया था. आरोप है कि दादा ने अपने पोता को धान देने से इनकार कर दिया. इससे बाद विवाद बढ़ते गया. आरोप है कि विवाद के दौरान पोते ने अपने ही दादा के माथे में देशी कट्टा से गोली मार दी. आनन फानन में परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने शेख शौकत अली को मृत घोषित कर दिया. उधर सूचना मिलते ही मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा सदलबल मौके पर पहुंचे तब तक पुलिस के पहुंचने के हत्याकांड से जुड़े अपराधी मौके से फरार हो गये थे.
मामले में शौकत अली की पत्नी जोहरा खातून ने पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान उनका बड़ा बेटा अफसर अली और इसकी पत्नी उनके पति शौकत अली का हाथ पकड़े हुए थे. इसी दौरान पोता ने बंदूक से गोली मार दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के बाद से पत्नी जोहरा खातून, बेटी जैतून नेशा, बहन सलमा खातून, छोटी बहू ऐशा खातून का रोते-रोते बुरा हाल है.