29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा भारी, प्रेमी ने गला दबाकर ले ली जान, जानें पूरी कहानी

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के गार्ड पाड़ा में बुधवार की रात अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रेमी ने प्रेमिका के पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. अवैध संबंध की जानकारी होते ही पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

बिहार: कटिहार नगर थाना क्षेत्र के गार्ड पाड़ा में बुधवार की रात अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रेमी ने प्रेमिका के पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अवैध संबंध की जानकारी होते ही पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

एक बार घर छोड़ कर भाग चुकी थी पत्नी

गार्ड पाड़ा निवासी पप्पू शर्मा की पत्नी का एक व्यक्ति से अवैध संबंध था. इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में थी. उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ एक बार घर भी छोड़कर भाग गयी थी. पुन: कुछ दिन उसके पास रहने के बाद वह घर लौट गयी. इसके बाद भी दोनों चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिलते रहे. जिस बात को लेकर पति- पत्नी में अक्सर विवाद होता था. उन दोनों के मिलने की राह में रोड़ा बने पति पप्पू शर्मा को उसके प्रेमी मो विक्की कुरैशी ने हटाने की योजना बना डाली. बुधवार को विक्की उसके घर पर था. इस बात की जानकारी होते ही पति उठ गया और उससे रात में घर से जाने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और यह विवाद हाथापाई में तब्दील हो गयी. इसी दौरान आरोपित ने पप्पू को पीट-पीटकर तथा गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गया.

Also Read: बिहार में आरक्षण पर बोले मुकेश सहनी, कहा- जिसकी जितनी संख्या, उतनी मिले हिस्सेदारी
भैसुर को फोन कर बोली हार्ट अटैक से हो गई है पति की मृत्यु 

इधर पत्नी ने अपने भैसुर विजय शर्मा को फोन कर सूचित किया कि उसके भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. इस बात की जानकारी मिलते ही आजमनगर से वह कटिहार आया. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश में जुट गये. थानाध्यक्ष ने परिजन व उसके भाई सहित आसपास के लोगों से भी कुछ जानकारी एकत्रित की. सूचना के आधार पर उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा उससे पूछताछ प्रारंभ की. जिस दौरान मृतका की पत्नी ने अवैध संबंध की बात स्वीकार की तथा उसके पति की हत्या विक्की कुरेशी ने पीटकर व गला दबाकर करने की बात कही. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की. जिसमें मो विक्की कुरेशी से अवैध संबंध की बात सामने आयी तथा प्रेमी ने उसके पति को रास्ते से हटाने के लिए घर में घुसकर उसकी पीट-पीटकर गला दबाकर हत्या कर दी है. पुलिस परिजन के बयान के आधार पर स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें