बिहार: खौलते पानी से जलाकर मजदूर की हत्या, ग्रामीणों ने कहा आए दिन लोगों को मौत के घाट उतारता है शराब माफिया
बिहार: भोजपुर में एक मजदूर का शव सोन नदी से बरामद किया गया. मजदूर की हत्या बेरहमी से कर दी गयी. शव को देखकर अंदाजा लगाया गया है कि खौलते पानी से जलाकर हत्या की गयी है. वहीं ग्रामीणों ने शराब माफिया पर आरोप लगाए हैं और प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाए हैं.
Bihar Crime News: भोजपुर जिला में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. आरा के अंधारी सोन नदी से एक मजदूर का शव बरामद किया गया है.मजदूर की हत्या बेहद ही बेरहमी से की गयी है. शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि खौलते पानी से जलाकर मजदूर को मौत के घाट उतारा गया है. वहीं ग्रामीणों में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर आक्रोश है. शराब माफियाओं को लेकर ग्रामीणों ने बड़ा दावा किया है.
अंधारी सोन नदी से अधजला शव बरामद
चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी सोन नदी से पुलिस ने एक अधजला शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. शव की पहचान अंधारी निवासी स्व भोगी चौधरी के 60 वर्षीय पुत्र करीमन चौधरी के रूप में की गयी, जो बुधवार को घर से सोन नदी के दियर में कार्य करने के लिए गये थे.
देर शाम तक नहीं लौटे घर तो ढूंढने लगे परिजन
मृतक के परिजनों ने बताया कि करीमन चौधरी देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गयी. गुरुवार की सुबह सोन नदी से अध जली अवस्था में शव बरामद किया गया. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
Also Read: बिहार: नवादा में हाथी ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला, झुंड से बिछड़कर आए गजराज ने मचाया उत्पात
दलबल के साथ पहुंचे थानेदार
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर चौरी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों की मानें तो सोन नदी में शराब के निर्माण में लगे धंधेबाजों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
ग्रामीणों ने शराब माफियाओं पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक सोन नदी में ऐसी लगभग आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन शराब माफियाओं पर किसी प्रकार की अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं इस हत्या मामले में प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की गयी है. चौरी थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan