14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: लखीसराय में रामनवमी ध्वजा को लेकर विवाद में गोलीबारी, सूरत से लौटे मजदूर की हत्या, एक जख्मी

Bihar Crime News: लखीसराय में रामनवमी के दिन ध्वजा खरीदने के विवाद में अपराधियों ने गोलीबारी की और एक मजदूर की हत्या कर दी. वहीं एक युवक गोली लगने से जख्मी हुआ है. जिसका इलाज कराया जा रहा है.

Bihar Crime News: लखीसराय में अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की और रामनवमी में गुजरात से अपने घर लौटे एक मजदूर की हत्या गोली मारकर कर दी. वहीं एक अन्य युवक गोली लगने के बाद जख्मी हुआ है. अपराधी गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश में जुटी है.

10 राउंड गोलीबारी

जिले के बड़हिया प्रखंड के वीरुपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर पंचायत के टाल शर्मा गांव की ये घटना है. जहां गुरुवार की देर शाम अपराधियों के द्वारा करीब 10 राउंड गोलीबारी किये जाने की सूचना है. जिसमें एक व्यक्ति के मारे जाने व एक के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान स्थानीय निवासी भगवान सिंह के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गयी. जबकि गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी की पहचान रविंद्र सिंह के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी.

ध्वजा खरीदने को लेकर विवाद में गोलीबारी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वीरुपुर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. घायल युवक को इलाज के लिए कहां ले जाया गया. इसकी भी जानकारी भी सामने नहीं आ सकी. रामनवमी की शाम गोलीबारी और हत्या की इस घटना से स्थानीय लोगों के बीच सनसनी फैल गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ध्वजा खरीदने को लेकर विवाद हुआ और इसी विवाद के क्रम में अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस आवश्यक तहकीकात में जुट गयी है.

सूरत से त्योहार में घर आया था मृतक

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में शामिल सभी युवक कमतर उम्र के ही रहे. वहीं मृतक के घर में परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक का दो दिन पूर्व ही गांव आया हुआ था. वह सूरत में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता था. गांव में होने वाले बासंती दुर्गा पूजा के अवसर पर युवक गांव आया था. इस संबंध में वीरुपुर थानाध्यक्ष रामशरण पासवान ने बताया कि एक 25 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच व घटना में शामिल अपराधियों की खोज में जुट गयी है. जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें