Bihar: मुंगेर में लोजपा के प्रदेश महासचिव को गोलियों से भूनकर गंगा किनारे गाड़ा, जमीन खोदकर निकाला गया शव
Bihar Crime News: मुंगेर में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव निरंजन बिंद को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद निरंजन के शव को अपराधियों ने गंगा किनारे ही जमीन में गाड़ दिया था.
Bihar Crime News: मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरनगर सीताचरण निवासी 45 वर्षीय लोजपा (आर) के नेता निरंजन बिंद की अपराधियों ने हत्या कर दी. साहेब दियारा खरपत गंगा घाट पर उन्हें गोलियों से भून दिया गया. हत्या के बाद अपराधियों ने उनके शव को गंगा घाट पर दलदली जमीन में गाड़ दिया.
अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव थे निरंजन
परिजनों की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जमीन खोद कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. निरंजन लोजपा (आर) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के पद पर थे. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
परिजनों को नहीं मिला शव
जानकारी के अनुसार निरंजन बिंद खरपत गंगा घाट पर जलकर संचालित करता था. बुधवार शाम भी वह वहीं था, जहां बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के कुछ अपराधी पहुंचे और उन्हें गोलियों से भून दिया. गुरुवार सुबह किसी ग्रामीण ने उसके परिजनों को सूचना दी कि निरंजन की अपराधियों ने हत्या कर दी है जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे तो खून का धब्बा मिला. लेकिन शव नहीं मिला.
Also Read: Bihar: मुंगेर की महिला मुखिया अमेरिका, कुख्यात बेटे को बचाने घर पर चढ़कर गोलियों से भुनवाया, अब दोषी करार
जमीन खोदा तो दिखा शव
परिजनों की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस खरपत घाट पहुंची और शव की खोज शुरू की. जहां पर खून का धब्बा समाप्त हुआ, वहां पर जब जमीन की तीन-चार फीट खुदाई की तो अंदर में निरंजन का शव मिला.
मृतक के पुत्र ने बताया
मृतक के बड़े पुत्र दीपक ने बताया की बुधवार की शाम पांच बजे खरपत घाट पर वह मछली लेने गया था, जहां पर बगल के गांव रघुनाथपुर निवासी बानो यादव, फुद्दन यादव, अरविंद यादव, धनंजय यादव, मदन यादव, मन्नु यादव सहित अन्य 10 से 12 लोग मौजूद थे. पिता से मछली लेकर वह वापस घर आ गया. गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि पिता की हत्या हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. जबकि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य इकट्टा किया.
बोले मुंगेर एसपी
अपराधियों ने निरंजन बिंद की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को जमीन में गाड़ दिया था. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. एसएफएल की टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य इकट्ठा किया है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस छानबीन कर रही है.
जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी, एसपी
Posted By: Thakur Shaktilochan