बिहार: कर्ज के बदले मिल रही यातना से बुजुर्ग की मौत! सूद की वसूली के लिए दंपति को घर में घुसकर पीटते थे दबंग
Bihar Crime News: कर्ज के बदले मिल रही यातना ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. सूद की वसूली के लिए दबंग साहूकार अक्सर एक शिक्षक के पिता को आकर प्रताड़ित करता था और इसी क्रम में हुई मारपीट के कारण बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Bihar Crime News: कर्ज के बोझ ने बिहार में एक नहीं अनेकों लोगों की जिंदगी ले ली. जो लाचारी में ही सही पर इस कर्ज के दलदल में एकबार पैर रख दे उसके लिए फिर इससे बाहर निकलना इतना आसान नहीं होता. दबंग साहूकारों से पैसे लेकर उसका सूद वापस नहीं कर पा रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मामला लखीसराय के बड़हिया का है जहां दबंगों की पिटाई से जख्मी एक बुजुर्ग की जान चली गयी.
बुजुर्ग की मौत
बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा पूर्वी पंचायत के चेतन टोला में एक बुजुर्ग की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक चेतन टोला निवासी 89 वर्षीय बालकिशोर सिंह बताये जा रहे हैं. मामले में परिजनों ने हत्या का आशंका जतायी है. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़हिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा.
पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट
मृतक बालकिशोर सिंह के पुत्र गोपाल कुमार ने हत्या का आरोप गांव के ही अजय सिंह उर्फ आजो महात्मा सहित चार लोगों पर लगाया है और केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार मृतक बालकिशोर सिंह का गांव के आजो सिंह के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसमें आजो सिंह ने मारपीट कर बालकिशोर सिंह को घायल कर दिया था, जिससे रविवार को उनकी मौत हो गयी.
Also Read: पटना में रेड करने गयी पुलिस की स्कूटी चोरी, भागलपुर में सिपाही और इंस्पेक्टर का लैपटॉप-मोबाइल गायब
मृतक के बेटे का आरोप
मृतक के बेटे गोपाल कुमार ने बताया कि अजय सिंह उर्फ आजो महात्मा अपने भाइयों के साथ अक्सर मेरे घर पर आकर मां-पिता के साथ मारपीट करता था. शुक्रवार की दोपहर को पैसे की मांग को लेकर आया और मेरी मां गोदावरी देवी और पिता बालकिशोर सिंह के साथ मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया था. शनिवार की देर रात फिर आजो सिंह ने मारपीट कर बुरी तरह से उन्हें घायल कर दिया. इसी के चलते पिताजी की रविवार की सुबह मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष बोले..
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि चेतन टोला में पैसे के लेनदेन को लेकर 26 व 27 मई की रात मारपीट कर चेतन टोला निवासी बालकिशोर सिंह को घायल कर दिया गया था, जिससे उनकी मौत हो गयी है. घटना के संबंध में आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है.