बिहार: भोजपुर में पंचायत समिति सदस्य की हत्या, अपराधियों ने पास बुलाया और सिर में गोली मारकर हुए फरार

भोजपुर में अपराधियों ने फिर एकबार पंचायत के जनप्रतिनिधि को निशाना बनाया और इसबार पंचायत समिति सदस्य की हत्या कर दी. अपराधियों ने बेलाउर गांव में शुक्रवार की रात एक पंचायत समिति सदस्य दीपक साह की हत्या गोली मारकर कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2023 8:14 AM

भोजपुर जिले में पंचायत चुनाव के बाद से ही पंचायत प्रतिनिधि अपराधियों के टारगेट पर हैं . पंचायत चुनाव के करीब डेढ़ साल बाद दूसरे पंचायत प्रतिनिधि का हत्या की गई है. जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चर्चित बेलाउर गांव में शुक्रवार की रात एक पंचायत समिति सदस्य दीपक साह की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.

बेलाउर गांव निवासी नंद कुमार साह उर्फ ढोढा साह के पुत्र दीपक साह की हत्या कर दी गयी. वो बेलाउर पंचायत पूर्वी क्षेत्र से पहली बार पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए थे. दीपक साह गांव में एक दुकान भी चलाते हैं. साथ मे बैठे बदमाशों ने ही उन्हें गोली मार दी और फरार हो गये. गोली लगने के बाद दीपक साह की मौत मौके पर ही हो गयी.

Also Read: बिहार: कटिहार में जदयू नेता के बाद मुखिया के बेटे की हत्या, दुकान में सोए सलीम को चाकू से गोदकर मारा

बता दें कि पंचायत चुनाव के बाद आरा में जनप्रतिनिधियों की हत्या की ये दूसरी घटना है. पहली घटना चुनाव के कुछ दिन बाद ही15 नवंबर 2021 को हुई थी. जब चरपोखरी प्रखंड के बाबूबांध पंचायत के मुखिया संजय सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. अब यह भोजपुर में पंचायत प्रतिनिधि हत्या की बड़ी और दूसरी घटना है.

Next Article

Exit mobile version