बिहार: मुजफ्फरपुर में मालिक से नजदीकी बनाने के लिए बुजुर्ग सेवक का रेता था गला, हत्याकांड का हुआ खुलासा

मुजफ्फपुर में बीते दिनों बथान पर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड मामले का अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुजुर्ग के साथ ही काम करने वाले एक अन्य सेवक ने मालिक के अधिक करीब रहने को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 12:53 PM

Bihar : मुजफ्फरपुर के भटौलिया गांव में बीते 4 जून को एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. बथान पर पशुओं की देखभाल करने वाले कामेश्वर पासवान की हत्या मामले में अब पुलिस ने बड़ा हैरान करने वाला खुलासा किया है. मृतक बचपन से ही गांव के धर्मनाथ चौधरी के यहां सेवक का काम करता था. वृद्ध की हत्या मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी मोहन झा को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है.

कामेश्वर पासवान हत्याकांड का खुलासा

सरैया थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव में शनिवार की देर रात हुए कामेश्वर पासवान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है़. पुलिस ने हत्या के आरोपी मोहन झा को उसके बहिलवारा रुपनाथ स्थित घर के समीप से गिरफ्तार कर लिया.मामले को लेकर एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि भटौलिया टोक निवासी कामेश्वर पासवान भटौलिया गांव निवासी धर्मनाथ चौधरी के यहां बचपन से ही रहता था. उसके साथ थाना क्षेत्र के बहिलवारा रुपनाथ उत्तरी निवासी मोहन झा भी धर्मनाथ चौधरी के यहां काम करने के लिए विगत छह माह से रह रहा था.

Also Read: पटना में एकसाथ दिखेंगे एक दूसरे के धूर विरोधी रहे नेता, 23 जून को विपक्षी नेताओं की बैठक होगी बेहद खास
एसडीपीओ ने घटना के बारे में बताया

एसडीपीओ ने बताया कि रविवार को घटना के बाद पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही मोहन झा फरार हो गया था. शंका के आधार पर पुलिस ने मोहन झा को गिरफ्तार किया है. इसके बाद की गयी पूछताछ में मोहन झा ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि कामेश्वर पासवान मालिक के आम-लीची की फसल की बिक्री का पैसा चोरी कर लेता था़ इसलिए उसका गर्दन काट दिया.

मालिक से नजदीकी बनाने को लेकर हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि मालिक से नजदीकी बनाने को लेकर मोहन झा ने कामेश्वर पासवान की हत्या कर दी. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गयी खुरपी एवं खून लगा हुआ पैंट बरामद किया गया है. मामले में मृतक के भतीजा दिनेश पासवान के आवेदन पर मोहन झा सहित अन्य तीन पर प्राथमिकी दर्ज कर मोहन झा को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version