24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सौतेली मां ने घर से पति के निकलते ही गला दबाकर बेटे को मार डाला, अब जेल के अंदर ही कटेगी जिंदगी

Bihar News: बांका में एक सौतेली मां ने बेटे की हत्या कर दी. इसके लिए उसने इंतजार किया कि उसका पति घर से बाहर निकल जाए. और फिर मौका देखते ही महिला ने बालक की हत्या कर दी. अब अदालत ने आरोपित महिला को सजा का एलान किया.

Bihar News: बांका में एडीजे प्रथम आशुतोष कुमार की अदालत ने आठ वर्षीय बालक की हत्या के मामले में दोषी पाते हुए महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. साथ ही कोर्ट ने उसके उपर 500 रुपया अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर अतिरिक्त एक माह की सजा भुगतनी होगी. कोर्ट परिसर से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने यह सजा सलेमपुर गांव के सुमन देवी पति बालमुकुंद तांती को सुनायी है. सजायाफ्ता मृतक सोहित कुमार तांती की सौतेली मां बतायी जी रही है.

महिला के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी

घटना दो अक्टूबर 2020 की है. मामले में मृतक बालक के पिता बालमुकुंद तांती के आवेदन पर थाना में उक्त महिला के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बताया जा रहा है कि घटना के दो वर्ष पूर्व मृतक की मां की मौत हो गयी थी.

सौतेली मां के साथ रहता था सुमित

मृतक दो भाई जुड़वा था. जिसमें मृतक के एक भाई सुमित मां की मौत के बाद सबौर के बीनरोड बड़हरी गांव में फुआ के घर रहने लगा. घटना के छह माह पूर्व मृतक के पिता ने सुमन देवी से दूसरी शादी कर ली. सुमित अपने घर में सौतेली मां के साथ रहता था.

Also Read: Bihar: भागलपुर पुलिस की वसूली का Viral Video देखें, वाहन चेकिंग के नाम पर बीच शहर में कैसे चल रहा खेल
पिता मजदूरी करने गये, मां ने जान ले ली

घटना के दिन मृतक के पिता मजदूरी करने चला गया था और दादा भूदेव तांती बहियार चला गया था. इसी बीच सौतेली मां ने गला दबाकर बालक की हत्या कर दी थी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उधर, कोर्ट की बहस में अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी राजीव कुमार रंजन व बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता कौशल किशोर झा ने हिस्सा लिया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें