Bihar: भागलपुर में डाकघर व अभियंता कार्यालय में चोरी, बरामदे पर सोए सफाई कर्मी की ईंट से कूचकर हत्या

Bihar Crime News: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट बोर्ड उप डाकघर और जिला अभियंता कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं डाकघर के बरामदे पर सोये सफाइकर्मी के सिर पर बड़े पत्थर से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 2:58 PM
an image

Bihar Crime News: भागलपुर में अपराधियों ने एकबार फिर बेखौफ होने का परिचय दिया है. भागलपुर डिस्ट्रिक्ट बोर्ड उप डाकघर और जिला अभियंता कार्यालय में देर रात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक तालों को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं एक सफाईकर्मी की हत्या भी इस दौरान कर दी गयी जिसका शव डाकघर के बरामदे पर पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि चोरी का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गयी.

डिस्ट्रिक्ट बोर्ड उप डाकघर और जिला अभियंता कार्यालय में चोरी

बुधवार की रात को जोगसर थाना क्षेत्र में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. जिला परिषद कार्यालय परिसर में स्थित डिस्ट्रिक्ट बोर्ड उप डाकघर और जिला अभियंता कार्यालय चोरों के निशाने पर रहे. दोनों कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं सुबह जब डाकघर के बरामदे पर एक शव मिला तो सबके होश उड़ गये. मृतक की पहचान फुचो मंडल के रूप में हुई है जो यहां निजी सफाइकर्मी के तौर पर काम करता था.

ईंट से सिर पर वार करके सफाइकर्मी की हत्या

मृतक सफाईकर्मी रोज रात को डाकघर के ही बरामदे पर सोता था. बुधवार की रात जब चोरी की घटना घटी तो बदमाशों ने बड़े ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हालांकि डाक घर कर्मियों ने मृतक का डाक घर से किसी भी प्रकार के संबंध होने से साफ इंकार कर दिया. मौके पर पहुंची जोगसर पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और घटनास्थल की जांच फोरेंसिक टीम से कराया.

Also Read: Bihar: भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के बारे में जानकर रह जाएंगे दंग, जानें क्या है खास…
कंप्यूटर लेकर साथ गये चोर

डाक घर कर्मियों ने बताया कि चोरों ने डाकघर के भीतर दरवाजों को तोड़ दिया और अंदर रखे लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि वे सफल नहीं हुए. जिसके बाद चोर केवल कुछ कंप्यूटर ही अपने साथ ले जा सके. थानाध्यक्ष एसआई अजय अजनवी ने बताया कि ये पूरा मामला काफी उलझा हुआ है, इस मामले की जांच की जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version