Loading election data...

पटना में ढाई महीने के मासूम की गला रेतकर हत्या, किचन में डब्बे में बंद कर रखा था शव

पिता ने बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने एक टीम घर पर भेजी. आसपास के लोगों और घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद घर की तलाशी के दौरान पुलिस किचन में गयी. यहां बंद डिब्बे में बच्ची का शव मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 4:41 AM
an image

पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर स्थित रोड नंबर दो में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. गुमशुदा ढाई महीने की बच्ची का शव उसके ही घर के किचन में डिब्बे में मिला है. डिब्बे में बच्ची के शव को रख कर ढक्कन लगा दिया गया था. उसके गर्दन पर कपड़े के फंदे का निशान मिला है. पुलिस को डिब्बे से कपड़े का फंदा भी मिला है. गर्दन पर गहरा काला निशान था. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी आयी थी. मृतक बच्ची आंशी के पिता भरत कुमार अंडे का दुकान लगाते हैं और मां काजल देवी हाउसवाइफ है. उनका अपना घर है और रेंटर भी है. एक डेढ़ साल का बेटा भी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

बुधवार की सुबह थाना में दर्ज कराया था गुम होने का मामला

बुधवार की सुबह पिता भरत ने बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने एक टीम घर पर भेजी. आसपास के लोगों और घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद घर की तलाशी के दौरान पुलिस किचन में गयी. यहां बंद डिब्बे में बच्ची का शव मिला. प्रथम दृष्टया लग रहा था कि किसी ने बच्ची को फंदे से गर्दन दबा कर हत्या कर दी है. पिता ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही अस्पताल में इलाज करा कर लाया था. बच्ची की नाक में फेवीक्विक चली गयी थी.

स्थानीय महिलाओं ने कहा-फंदे से भी लटकाने की कोशिश

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इससे पहले भी बच्ची को फंदे से लटकाने की कोशिश की जा रही थी, तब मोहल्ले की महिलाओं ने बच्चे को किसी तरह से बचाया. कुछ महिलाओं ने अंधविश्वास का भी जिक्र किया.

पुलिस सूत्रों ने कहा-दिल में था छेद

पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्ची के दिल में छेद है और उसके इलाज में काफी पैसा भी खर्च हुआ है. सुबह-सुबह बच्ची की मां काजल देवी बाथरूम गयी. उस दौरान बच्ची बेड पर ही थी, लेकिन वह बाथरूम से निकली, तो बच्ची नहीं है. पुलिस को इस मामले में घर के ही लोगों पर शक है. वैसे पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Also Read: कलसी बिल्डकॉन के 45 से अधिक ठिकानों पर आयकर का छापा, पटना में मिला 25 लाख कैश, बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद
जो कपड़ा डिब्बे से मिला, उसके कई टुकड़े घर में मिले

सूत्रों के अनुसार फॉरेंसिक टीम ने कई सैंपल कलेक्ट किये हैं. डिब्बे पर फिंगर प्रिंट भी मिले हैं. जिस कपड़े का प्रयोग बच्ची की गर्दन दबाने में किया गया है, उसके कई और हिस्से कमरे में कई जगहों पर मिले हैं. इससे शक की सूई घर के ही दो लोगों पर आकर रुक गयी है. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मामले की पुष्टि होगी.

Exit mobile version