बिहार में फिर एकबार एक जनप्रतिनिधि की हत्या बेखौफ होकर बदमाशों ने कर दी. खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंतर्गत गोगरी प्रखंड सर्किल नंबर एक के पिपरपांती में शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने बासा पर बैठे वार्ड सदस्य को गोलियों से भून दिया. गंभीर रूप से घायल वार्ड सदस्य की मायागंज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोयला पंचायत के वार्ड संख्या 6 के निर्वाचित सदस्य बम-बम सिंह के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि बमबम सिंह अपने साथी बबलू सिंह के बासा पर बैठे हुए थे कि आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने हमला कर गोलियों से भून दिया. वार्ड सदस्य को करीब 5 से 6 गोली मारी गयी. अनहोनी से अंजान वार्ड सदस्य के ऊपर जब हमला हुआ तो उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला. गोलीबारी के बाद अपराधी फरार हो गये. वहीं खून से लथपथ गंभीर स्थिति में वार्ड सदस्य को आनन-फानन में लेकर अस्पताल के लिए परिजन निकले. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
बताया जाता है कि मृतक के पिता कालो सिंह भी वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य थे. उसकी भी तीन साल पूर्व पिपरपांती के तेतरी भित्ता धार में गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके सिर को काटकर कोसी नदी में बदमाशों ने बहा दिया था. पुलिस को दो दिन बाद शव का सिर बरामद हुआ था.
थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि पिपरपांती में गोली मारकर एक युवक की हत्या हो गयी है मामले की जांच की जा रही है.