Bihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया. नगर थाना क्षेत्र के हरिगंज चौक पर गुरूवार को दिन-दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने कार में सवार वार्ड पार्षद पति व उसके सहकर्मी को गोलियों से भून दिया. जिससे पार्षद पति समेत एक मौत हो गयी. जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंची. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच करते हुए पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम वार्ड संख्या-45 के वार्ड पार्षद खुशबू परवीन के पति छोटू पोद्दार 32 वर्ष पिता वरुण पोद्दार रोजितपुर निवासी अपनी निजी कार में सहकर्मी प्रीतम कुमार चौधरी तीनगछिया निवासी व चालक के साथ कटिहार कोर्ट से घर लौट रहे थे. इसी दौरान हरीगंज चौक के समीप अज्ञात आधा दर्जन अपराधियों ने उसकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. अपराधियों ने वार्ड पार्षद पति छोटू पोद्दार को गोलियों से छलनी कर दिया. जबकि ताबड़तोड़ फाइरिंग में सहकर्मी प्रीतम कुमार चौधरी की भी मौत हो गयी. वहीं कार चालक उदित पोद्दार राजितपुर निवासी गोली लगने से घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी वहां से फरार हो गया.
इधर स्थानीय लोगों ने गोलियों से छलनी छोटू पोद्दार व सहकर्मी प्रीतम कुमार चौधरी व चालक उदित पोद्दार को उसके घर लेकर गये. जिंदा होने की आश में परिजन उन्हें लेकर कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने वार्ड पार्षद पति छोटू पोद्दार व सहकर्मी प्रीतम कुमार चौधरी को देखते ही मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद पति छोटू पोद्दार के विरुद्ध नगर थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिन मामलों में वह जमानत पर बाहर है. हाल के दिनों में मारपीट व रंगदारी के मामले में नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था. कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर जेल से बाहर निकला था. उसके बाद अपराधियों ने सरेआम उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
Also Read: Bihar Crime: दरभंगा में पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र से 10 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली..
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह घायल के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां पार्षद पति व उसके सहकर्मी को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करते ही, वहां कुछ पुलिस बलों को डिपुट कर घटनास्थल पर पहुंच गये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश में जुट गये. एसपी ने घटना की जानकारी लेते हुए थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये.
कुख्यात अपराधी छोटू पोद्दार व उसके सहकर्मी प्रीतम कुमार चौधरी को गोली मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. वहीं चालक घायल है. छोटू पोद्दार अंतरराष्ट्रीय अपराधी है तथा उसके विरुद्ध दर्जनों हत्या, लूट के मामले दर्ज हैं. इस घटना में बहुत सारे एंगल हैं. जिनमें कुछ क्लू भी मिली है. पुलिस उस आधार पर जांच में जुट गयी है. शीघ्र ही हत्याकांड का उद्भेदन कर हत्या में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी पुलिस सुनिश्चित करेगी.
जितेंद्र कुमार, एसपी, कटिहार