Bihar: मुंगेर में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या करके भागे नकाबपोश अपराधी

Bihar Crime News: मुंगेर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दंपति को गोलियों से भून दिया. रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को निशाना बनाया और दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 1:04 PM

मुंगेर: शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे नया रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर अज्ञात अपराधियों ने सफियाबाद की ओर से बरियारपुर जाने के क्रम में गोलियों से भून कर पति पत्नी की हत्या कर दी मृतक की पहचान सफियाबाद ओपी क्षेत्र के डकरा खजुरिया निवासी श्यामवीर साहू के 48 वर्षीय पुत्र आशीष राज और उसकी पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है.

मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश ने मारी गोली

इन दोनों को अज्ञात अपराधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब यह दोनों पति-पत्नी प्लैटिना मोटरसाइकिल से बरियारपुर जा रहे थे. जैसे ही यह लोग एनएच पर स्थित टाटा मोटर के शोरूम के पास पहुंचे वैसे ही दो मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. बदमाशों ने पहले पत्नी को गोली मारी. उसके बाद मोटरसाइकिल छोड़कर भाग रहे पति आशीष राज को भी गोलियों से छलनी कर दिया. आशीष राज की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि पत्नी को सदर अस्पताल मुंगेर भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई.

पति-पत्नी ने तोड़ा दम

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार, नया रामनगर थाना प्रभारी कौशल कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक आशीष राज के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. बताया गया कि मृतक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करता था जबकि उसकी मृतक पत्नी सुनीता देवी बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र काला टोला बिंदा दियारा कल्याण टोला में पदस्थापित थीं.

Also Read: बिहार का मौसम: भागलपुर-पूर्णिया व आसपास में बारिश की तारीख जानिए, इस दिन से फिर चढ़ने लगेगा पारा..
परिजनों में मचा कोहराम

बताया गया कि मृतक अपनी पत्नी को उसके कार्यस्थल पर ले जा रहा था. उसी समय अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक के 2 पुत्र,16 वर्षीय सुजल और 14 वर्षीय दक्ष का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल मुंगेर पहुंच गए. इस संबंध में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता कर रही है.

घटनास्थल से चार खोखा बरामद

उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस द्वारा घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है और घटना के उद्भेदन के लिए एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया है .पुलिस तकनीकी विधि से अनुसंधान कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version