Bihar: बेतिया में आम तोड़ने के विवाद में छोटे भाई को चाकू से गोदकर मार डाला, पत्नी व बेटा जख्मी
बेतिया में आम तोड़ने को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इस कदर आगे बढ़ गया कि बड़ा भाई अपने सगे छोटे भाई के लहू का प्यासा हो गया और चाकू से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है.
बेतिया में रिश्ते को शर्मशार करने वाली एक घटना घटी है. जहां आम तोड़ने को लेकर हुई मामूली विवाद में बड़े भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई को चाकू से गोद गोद कर मार डाला. जबकि इस दौरान बचाने आयी उसकी पत्नी भी घायल बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. बेतिया के जीएमसीएच अस्पताल में जख्मी का इलाज कराया जा रहा है.
आम तोड़ने को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद
घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा पंचायत के दुधा चतुरी गांव का है. जानकारी के अनुसार, हकीक मियां और हबीब मियां सगे भाई हैं और आम तोड़ने को लेकर दोनों के बीच विवाद छिड़ गया. विवाद धीरे-धीरे इस कदर गहरा गया कि भाई ही भाई के लहू के प्यासे हो गया. विवाद के दौरान अचानक हकीक मियां चाकू से हमला करने लगा.
Also Read: राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे आएंगे पटना, जानिए विपक्षी दलों की बैठक पर कांग्रेस की क्या है राय..
चाकू से बुरी तरह गोदा
हकीक मियां ने अपने सगे भाई हबीब मियां को चाकू से बुरी तरह गोद डाला, इससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन हकीक मियां, फातिमा खातून, सोनू आलम, मोनू आलम को आरोपित बनाए हैं. हालांकि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के संदर्भ में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
इलाके में सनसनी फैली
इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना में मृतक की पत्नी खोदैजा खातून भी बुरी तरह जख्मी बताई जाती हैं, जिनका इलाज जारी है.बताया जा रहा है कि मृतक का बेटा भी जख्मी है और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. हबीब मियां को भी अस्पताल में मृत घोषित किया गया.