बिहार के शेखपुरा में बहू को मौत के घाट उतारने वाले ससुर ने की खुदकुशी, सुसाइड लेटर में वजह बतायी..

बिहार के शेखपुरा में अपनी बहू को मौत के घाट उतारने वाले ससुर ने भी आखिरकार खुदकुशी कर ली. सुसाइड लेटर बरामद किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 15, 2024 11:33 AM

बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत बरबीघा में एक ससुर ने अपनी बहू की निर्ममता से हत्या कर दी थी. वहीं छत पर सो रही बहू की छुरा घोंप कर हत्या करने वाले हत्यारोपित ससुर ने भी जहर खाकर 24 घंटे के अंदर ही आत्महत्या कर लिया. मृतक का शव लावारिस अवस्था में शनिवार की सुबह लखीसराय रेलवे स्टेशन पर पाया गया है. लखीसराय जीआरपी पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें बहू की हत्या करने के कारणों भी जिक्र भी किया गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, खराब खाना बनाने की शिकायत को लेकर मृतक का अपनी बहू से विवाद चल रहा था. चर्चा है कि पिछले 15 दिनों से लगातार अशोक सिंह को उनकी बहू के द्वारा टॉर्चर भी किया जा रहा था. इस बीच अशोक सिंह ने भयावह कदम उठा लिया और अपनी बहू की हत्या कर दी थी.

ALSO READ: ‘अपराधियों की कोई जात नहीं होती..’ गिरिराज सिंह ने तेजस्वी को दिया जवाब, व्हीलचेयर का जिक्र कर कसा तंज

बहू को छूरा घोंपकर मारा था

बताते चलें कि शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव में 13 जून(गुरुवार की रात्रि) गांव के ही अशोक सिंह ने अपनी बहू सिंधु देवी की सोई हुई अवस्था में छुरा घोपकर बेरहमी से हत्या कर दी थी.घटना के बाद उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए बड़े स्तर पर साजिश रची गयी थी. लेकिन मामला उजागर होने के बाद बरबीघा पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई थी.

फरार चल रहा था ससुर

पटना के निजी अस्पताल में सिंधु देवी की मौत होने के बाद जैसे ही परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, बरबीघा पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया था.दूसरी तरफ घटना के बाद से आरोपित ससुर अशोक सिंह फरार चल रहे थे.अशोक सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.पुलिस ने इस दौरान जिस छुरा से बहू की हत्या की गई थी उसे घर से ही बरामद भी कर लिया था.

जहर खाकर दे दी अपनी जान

माना जा रहा की जेल जाने के डर और सामाजिक स्तर पर होने वाली घोर बदनामी के चलते अवसाद में आकर अशोक सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. इधर घटना के बाद बरबीघा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि जीआरपी से संपर्क करके और भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version