21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड के लिए बिहार के 12 लोग चयनित, पीएम मोदी देंगे पुरस्कार

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड के लिए बिहार के 12 लोग चयनित हुए है. युवा पुरस्कार के लिए 25 हजार जबकि संगीत नाटक अकादमी तथा अमृत अवार्ड धारियों को एक-एक लाख रुपए, ताम्र पत्र व अंगवस्त्र दिये जायेंगा.

पटना. संगीत नाटक अकादमी ने 128 कलाकारों के लिए भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार की घोषणा की है. इसमें बिहार के भी एक दर्जन कलाकार शामिल हैं. यह अकादमी पुरस्कार प्रदर्शन कला में समग्र योगदान के लिए वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए दिए जाएंगे. बिहार की झोली में चार अमृत अवार्ड, पांच संगीत नाटक अकादमी अवार्ड जबकि चार बिस्मिल्लाह (युवा) अवार्ड आए हैं. बिहार के नाटककार व रंगकर्मी हृषीकेश सुलभ (श्रीवास्तव), ठुमरी गायिका कुमुद झा दीवान, लोकगायिका रंजना झा और मैथिली ठाकुर प्रमुख नाम है. युवा पुरस्कार के लिए 25 हजार जबकि संगीत नाटक अकादमी तथा अमृत अवार्ड धारियों को एक-एक लाख रुपए, ताम्र पत्र व अंगवस्त्र दिये जायेंगा.

पीएम देंगे पुरस्कार

सभी कलाकारों को अगले माह राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के हाथों ये पुरस्कार नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में दिए जायेंगे. जिन दूसरे कलाकारों में सुदीपा घोष, रूबी खातून, सुमन कुमार, भरत सिंह भारती, रघुवीर मलिक और नीलेश्वर मिश्र प्रमुख है.

अकादमी फेलो के सम्मान में तीन लाख, अमृत पुरस्कार में 1 लाख मिलेंगे

संगीत नाटक अकादमी, राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी, नयी दिल्ली की सामान्य परिषद ने 6-8 नवंबर 2022 को नयी दिल्ली में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रदर्शन कला के क्षेत्र में दस प्रतिष्ठित हस्तियों को अकादमी के रूप में चुना शोध छात्रों. अकादमी की फैलोशिप एक सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है, जो किसी भी समय 40 तक सीमित है.दस अध्येताओं के चुनाव के साथ, वर्तमान में संगीत नाटक अकादमी के अध्येता हैं. अकादमी फेलो के सम्मान में तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है, जबकि अमृत पुरस्कार में एक ताम्रपत्र और अंगवस्त्रम के अलावा एक लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है.

नाम और जिस क्षेत्र के लिए मिला अवार्ड गणेश प्रसाद सिन्हा नाट्य निर्देशक

  • सुमन कुमार- रंगमंच

  • जितेन्द्र कुमार चौरसिया- लोकनृत्य

  • रघुवीर मलिक- ध्रुपद गायक

  • भरत सिंह भारती – लोकगीत

  • नीलेश्वर मिश्र- अभिनय व गायक

  • हृषीकेश- सुलभ नाटककार

  • कुमुद झा- ठुमरी गायक

  • रंजन झा- लोकगायिका

  • मैथिली ठाकुर- संगीत

  • रूबी खातून- अभिनय, सुदीपा घोष-भरतनाट्यम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें