राम के आने की सर्वत्र खुशी, मुस्लिम चालकों ने दी एम्बुलेंस की फ्री सेवा, मरीजों से नहीं लिया एक भी रुपया

सभी धर्म और समुदाय के लोग अपने अपने तरीके से इस खास दिन को खास बनाने में लगे हुए हैं. शहर के अल्पसंख्यक समुदाय में भी इसको लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है. राम लल्ला के गृह प्रवेश पर आज शहर के एंबुलेंस चालकों ने सेवा को फ्री कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2024 5:59 PM

सासाराम. अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गयी. इसको लेकर अयोध्या के साथ साथ बिहार में भी उत्सव का माहौल है. इस खास पल को और भी खास बनाने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्तित कर रहा है. रोहतास के सासाराम में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्सव का माहौल है. सभी धर्म और समुदाय के लोग अपने अपने तरीके से इस खास दिन को खास बनाने में लगे हुए हैं. शहर के अल्पसंख्यक समुदाय में भी इसको लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है. राम लल्ला के गृह प्रवेश पर आज शहर के एंबुलेंस चालकों ने सेवा को फ्री कर दिया है.

मरीज से एक रुपया भी नहीं लिया

दरअसल, रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सासाराम में आज एम्बुलेंस सेवा फ्री रही. एम्बुलेंस चालकों ने सेवा के लिए कोई राशि नहीं ली. एम्बुलेंस चालकों का कहना है कि आज जितने भी मरीज हैं, उन्हें मुफ्त में एंबुलेंस सेवा दी जा रही है. नगर में ही नहीं, नगर से बाहर पटना तथा वाराणसी भी जाने के लिए मरीज से एक रुपया भी नहीं लिया जा रहा है. यहां तक की पेट्रोल तथा डीजल का खर्च भी वे खुद से ही वहन कर रहे हैं. उनके लिए यह राम की सेवा है.

सभी चालक मुस्लिम समुदाय से

खास बात यह है कि ये सभी मुस्लिम समुदाय से आने वाले एम्बुलेंस चालक है. उनका कहना है कि आज बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. पूरे देश में सभी अपने-अपने स्तर से योगदान दे रहे हैं. ऐसे में उन लोगों का भी योगदान होना चाहिए, इसलिए वे लोग एम्बुलेंस सेवा को फ्री कर रहे हैं. एंबुलेंस से ही उनकी जीविका चलती है, लेकिन आज का दिन वे लोग रामलला के लिए समर्पित कर रहे हैं. मरीजों के बीच भी इन चालकों को लेकर काफी सम्मान दिखा. मरीजों के परिजनों ने कहा कि राम सबके हैं और इन चालाकों की भावना का हम सब सम्मान करते हैं.

Next Article

Exit mobile version